भाई-बहन का भावुक वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स ने लुटाया प्यार.

Last Updated:April 06, 2025, 22:45 IST
Brother Sister Viral Video: अस्पताल में बीमार बहन से मिलने आए भाई का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में बहन अपने भाई को देखकर भावुक हो जाती है. इंस्टाग्राम पर शेयर इस वीडियो पर यूजर्स प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दे…और पढ़ें
अस्पताल में बीमार बहन से मिलने आए छोटे भाई का वीडियो वायरल हो रहा है. (फोटो Instagram)
हाइलाइट्स
भाई-बहन का भावुक वीडियो वायरल हुआ.वीडियो में बीमार बहन ने भाई को दुलार किया.यूजर्स ने वीडियो पर प्यार भरी प्रतिक्रियाएं दीं.
Brother Sister Viral Video: भाई-बहन का रिश्ता तमाम रिश्तों से प्यारा होता है. भाई-बहन चाहे कितना भी झगड़ लें, लेकिन एक दूसरे के बिना रहना उतना ही मुश्किल होता है. भाई बहन के बीच एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है. अस्पताल में भाई-बहन की यह मुलाकात देखकर किसी की भी आंखों में आंसू आ जाएंगे.
वायरल वीडियो में आप एक अस्पताल और अस्पताल के बिस्तर पर सोती हुई एक छोटी बच्ची को देखेंगे. डॉक्टर उसके बगल में खड़ा है. वह बीमार है और मौत से लड़ रही है. तभी उसका छोटा भाई आता है और उससे बात करना शुरू कर देता है. छोटी बच्ची अपने भाई को देखकर भावुक हो गई.
पढ़ें- दुल्हन बन सजधज कर बैठी थी बहन, भाई अपनी जान देने की हद तक रोया, वीडियो देख दिल धक रह जाएगा
बहन ने भाई को किया दुलार बिना बोले या बिना अपना शरीर हिलाए, यह छोटी लड़की अपने भाई का गाल पकड़कर उसे सहला रही है. जब वह अपने भाई को देखती है तो अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाती. वीडियो में वह अपने भाई के चेहरे पर प्यार से हाथ फेरती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखकर कोई भी भावुक हो जाएगा. भाई-बहन का यह वीडियो इस समय खूब वायरल हो रहा है.