Rajasthan
A person going from Jaipur to Bangkok became a victim of Jahakhurani in the bus, was admitted to the hospital. | जयपुर से Bangkok घुमने जा रहा शख्स, Hospital में इस हालत में मिला….बीच रास्ते कांड हो गया

जयपुरPublished: Oct 20, 2023 08:11:06 am
Banhkok Trip: उसके बाद करीब पचास हजार की विदेशी मुदा अलग से निकाल ली।
flight
Bangkok Trip: स्लीपर बस के लग्जरी चोर ने एक बार फिर से बड़ी वारदात कर डाली है। स्लीपर लग्जरी बसों तक में अब इस तरह की घटनाएं होने ली है। पिछले कुछ दिनों में यह दूसरा बड़ा केस है। मामला गांधी नगर थाने मेे दर्ज कराया गया है। अब पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दरअसल प्रताप नगर इलाके में रहने वाले सुरेन्द्र कुमार के साथ यह घटना हुई है। सुरेन्द्र अपने साथियों के साथ बैंकॉक घुमने के लिए जा रहे थे।