स्टेज पर हो रही थी शख्स की पिटाई, परफॉर्म करते रहे सोनू निगम, फैंस ने की तारीफ- ‘अरिजीत ने सही कहा था…’
नई दिल्ली. सोनू निगम बॉलीवुड के शानदार सिंगर्स में से एक हैं. उन्होंने कई सुपरिहट गाने दिए हैं. सोनू निगम ने शाहरुख खान, सलमान खान समेत फिल्म इडस्ट्री के लगभग टॉप स्टार्स की फिल्मों के लिए गाने गाए हैं. लोग उनकी आवाज के कायल हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर सोनू निगम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि स्टेज पर एक शख्स की पिटाई हो रही है, लेकिन उन्होंने अपना फोकस गाना गाने पर रखा औरअपना सुर नहीं बिगड़ने दिया.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू निगम स्टेज पर ‘रब ने बना दी जोड़ी’ फिल्म का गाना ‘फिर मिलेंगे चलते-चलते’ गा रहे हैं. तभी एक शख्स स्टेज पर चढ़ जाता है और सोनू निगम की तरफ बढ़ने लगता है, लेकिन सोनू निगम बिल्कुल भी नहीं घबराए और वह गाना गाते हुए पीछे हटने लगे. तभी स्टेज पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स उस शख्स को पकड़ लेते हैं और फिर उसकी पिटाई करते हुए स्टेज से नीचे उतार देते हैं.
बिना रुके गाना गाते रहे सोनू निगम इस बीच सोनू निगम और उनकी पूरी टीम ने स्टेज पर परफॉर्म करना जारी रखा और वह बिना रुके गाना गाते रहे. उनकी जगह अगर कोई और सिंगर होता तो शायद ही वह इस तरह स्थिति में परफॉर्म कर पाता. वायरल वीडियो पर यूजर्स मजेदार कमेंट्स कर रह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘अरिजीत सिंह ने बिल्कुल सही कहा था कि सोनू निगम जी कभी बेसुरा नहीं गा सकते हैं.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘ये वाकई शानदार था, जिस तरह से सोनू निगम ने शख्स को अवॉइड किया और गाना जारी रखा.’
यूजर्स ने की सोनू निगम की तारीफ एक और यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘सोनू सर कितने एक्टिव हैं और सुर के कितने पक्के हैं कि इतनी तेजी से कट मारकर भागे, लेकिन जरा सा भी सुर नहीं बिगड़ने दिया.’ इस तरह सोशल मीडिया यूजर्स सोनू निगम की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं. वहीं, कुछ लोगों ने आलोचना भी की है कि शख्स को स्टेज से उतार देना चाहिए था, लेकिन सिक्योरिटी गार्ड्स को उसे मारना नहीं चाहिए था.
Tags: Bollywood news, Entertainment news., Sonu nigam
FIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 15:49 IST