शिकार की तलाश में अजगर बैठा था एक बाइक के नीचे, स्नेक कैचर ने 3 घंटे में दो अजगर का किया रेस्क्यू
शक्ति सिंह/ कोटा: शहर में देर रात दो अलग-अलग स्थानों पर अजगर के घुसने की घटनाएं सामने आईं, जिससे स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया. पहली घटना में 8 फीट लंबा अजगर एक मुर्गी फार्म के घर के बाहर बैठा मिला, जबकि दूसरी घटना में 7.5 फीट लंबा अजगर मौजी बाबा की गुफा के सामने स्थित एक मकान में घुस गया और बाइक के नीचे जाकर बैठ गया. दोनों घटनाओं में स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने तीन घंटे के भीतर अजगरों को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा.
मुर्गी फार्म पर 8 फीट लंबा अजगरस्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि पहली घटना रात करीब 10:30 बजे श्याम नगर इलाके के रावतभाटा रोड स्थित एक मुर्गी फार्म पर हुई. अजगर मकान के गेट के बाहर बैठा था, जिसे देखकर घर के सदस्य घबरा गए. काफी देर इंतजार के बाद भी अजगर नहीं गया, जिसके बाद स्नेक कैचर को बुलाया गया. मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि अजगर करीब 30 से 35 किलो वजनी और काफी बड़ा था. जब उसे पकड़ने की कोशिश की गई, तो अजगर पत्थरों के बीच छिप गया. करीब 15 मिनट की मशक्कत के बाद उसे सुरक्षित पकड़ा गया.
मौजी बाबा की गुफा के सामने 7.5 फीट लंबा अजगरदूसरी घटना रात 12:30 बजे के करीब हुई, जब मौजी बाबा की गुफा के सामने एक मकान में अजगर घुस गया. मकान के पोर्च में कार और बाइक खड़ी थीं, जिनमें से बाइक को तिरपाल से ढका हुआ था. अजगर बाइक के नीचे जाकर बैठ गया था. घर के सदस्यों ने जब अजगर की कोई हरकत नहीं देखी, तो स्नेक कैचर को सूचित किया. गोविंद शर्मा मौके पर पहुंचे और करीब 7.5 फीट लंबे, 20 से 25 किलो वजनी अजगर को सुरक्षित पकड़ा.
अजगर शिकार की तलाश में आए थेगोविंद शर्मा ने बताया कि दोनों अजगर शिकार की तलाश में इन जगहों पर पहुंचे थे. लोगों की गतिविधियां देखकर दोनों अजगर शांत होकर बैठे रहे और मूवमेंट कम होने का इंतजार कर रहे थे. अजगरों को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है. इस घटना से इलाके के लोगों में सतर्कता बढ़ गई है, लेकिन राहत की बात है कि दोनों अजगर बिना किसी हादसे के सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गए.
Tags: Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : October 12, 2024, 15:35 IST