World

पड़ोसी से हुआ झगड़ा, तो शख्स ने ‘पिद्दी सी जगह’ में तान दी बड़ी इमारत, लेकिन नहीं रह सकता कोई इंसान!

Last Updated:March 21, 2025, 08:32 IST

छोटी-मोटी बातों को लेकर अक्सर पड़ोसियों से झगड़ा हो जाता है. लेकिन एक शख्स ने तो पड़ोसी को परेशान करने का ऐसा तरीका निकाला कि वो इतिहास बन गया. इस शख्स ने पिद्दी सी जगह में बड़ी इमारत तान दी, लेकिन ये दुनिया का…और पढ़ेंशख्स ने 'पिद्दी सी जगह' में तान दी संकरी इमारत, जहां नहीं रह सकता कोई इंसान!

पड़ोसी ने छत बनवाने की परमिशन नहीं दी तो शख्स ने थोड़ी दूर ही तान दी सबसे संकरी इमारत. (Photo- सोशल मीडिया)

इटली में सिसिली के पास एक छोटा सा गांव, पेट्रालिया सोट्टाना (Petralia Sottana), जहां करीब 2,000 लोग रहते हैं. ये छोटा सा गांव (Small Village in Italy) आज एक ऐसी इमारत की वजह से मशहूर हो गया है, जो दुनिया में अपनी तरह की अनोखी है. इसे कासा दू कुरिवु (Casa du Currivu) कहते हैं, यानी “बदले का घर (House of Revenge)”. यह घर इतना संकरा (World’s Narrowest House) है कि इसकी चौड़ाई बस 3 फीट, यानी एक मीटर के आसपास है. बाहर से देखने में यह दो मंजिलों वाला घर सामान्य लगता है, लेकिन ऊपरी मंजिल इतनी पतली है कि वहां दो लोग एक साथ चल भी नहीं सकते. इसे देखकर हर कोई सोच में पड़ जाता है कि आखिर इसे बनाया क्यों गया. तो आपको बता दें कि इस घर को बनाने की कहानी बड़ी दिलचस्प है.

बताया जाता है कि 1950 के दशक में यह घर एक पड़ोसी से विवाद के बाद बनाया गया था. उस जमाने में लोग अपने घर को ऊपर की ओर बढ़ाना चाहते थे, लेकिन इसके लिए पड़ोसियों की सहमति लेनी पड़ती थी. कासा दू कुरिवु के मालिक को अपने पड़ोसी से ऐसी इजाजत नहीं मिली. इससे नाराज होकर उसने बदला लेने का फैसला किया. नियमों के मुताबिक, पड़ोस की इमारत से थोड़ी दूरी पर बिना सहमति के निर्माण की छूट थी. बस, इसी का फायदा उठाते हुए उसने इतना संकरा घर बना डाला कि पड़ोसी की खिड़की से बाहर का नजारा दिखाई न दे. उसे पता था कि यह जगह रहने लायक नहीं होगी, लेकिन उसका मकसद सिर्फ परेशान करना था. अंदर से यह घर खाली है. इसमें बस कुछ खिड़कियां और एक सीढ़ी है. इसके अलावा और कुछ भी नहीं है.

साफ शब्दों में कहा जाए तो यह महज एक संरचना है, जो बदले की भावना को जाहिर करती है. लेकिन आज यह “हाउस ऑफ स्पाइट यानी बदले का घर” सिसिली की सबसे मशहूर इमारतों में से एक है. पेट्रालिया सोट्टाना आने वाले पर्यटक इसे देखने जरूर जाते हैं और इसकी कहानी सुनकर हैरान हो जाते हैं. मजेदार बात यह है कि वारसॉ का केरेट हाउस भी दुनिया का सबसे संकरा घर होने का दावा करता है, जो अपने सबसे पतले हिस्से में 36 इंच और चौड़े हिस्से में 4 इंच का है. कासा दू कुरिवु इंसानी जज्बातों और चालाकी का एक नायाब नमूना है. यह दिखाता है कि कैसे एक छोटा झगड़ा भी इतिहास में अपनी जगह बना सकता है.


First Published :

March 21, 2025, 08:32 IST

homeajab-gajab

शख्स ने ‘पिद्दी सी जगह’ में तान दी संकरी इमारत, जहां नहीं रह सकता कोई इंसान!

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj