एक रोल ने एक्टर को बना दिया था रातोंरात स्टार

Last Updated:March 05, 2025, 18:19 IST
श्रीदेवी के साथ फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा आज सुपरस्टार बन चुका है. इस एक्टर ने करियर की शुरुआत ही ऐसी फिल्म से की थी, जिसने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. इस एक्टर के पिता भी अपने दौर के जाने …और पढ़ें
पिता पुत्र की जोड़ी दे चुकी कई हिट
हाइलाइट्स
ऋतिक रोशन ने ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू किया.डेब्यू फिल्म के बाद ऋतिक को 30,000 शादी के प्रस्ताव मिले.ऋतिक को डेब्यू करते ही राजेश खन्ना जैसा स्टारडम मिला.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हैं, श्रीदेवी संग नजर आ रहा ये बच्चा. इस एक्टर का लुक देख फैंस दीवाने हो जाते हैं. अपने डांसिंग स्टाइल से भी ये लोगों का दिल जीत लेते हैं. क्या आप पहचान पा रहे हैं इस सुपरस्टार को.
फोटो में नजर आ रहा ये बच्चा कोई और नहीं बल्कि डायरेक्टर-एक्टर राकेश रोशन के बेटे ऋतिक रोशन हैं. ऋतिक ने फिल्म ‘कहो ना… प्यार है’ से डेब्यू किया था. साल 2000 में आई इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड बनाए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. इस फिल्म ने ऋतिक को रातोंरात सुपरस्टार बना दिया था.
‘उनका स्टारडम देखकर मेरी…’, अमिताभ बच्चन की हीरोइन, जिसने खोल दिया था राजेश खन्ना का बड़ा राज
डेब्यू फिल्म के बाद मिले थे 30,000 शादी के प्रपोजलअपनी डेब्यू फिल्म की अपार सफलता के बाद ऋतिक को न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा मुकाम मिला, बल्कि फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई कि उन्हें लगभग 30,000 शादी के प्रस्ताव मिले थे. उनकी फैन फॉलोइंग खासकर लड़कियों के बीच जबरदस्त हो गई थी. “कहो ना… प्यार है” उस साल की सबसे बड़ी हिट साबित हुई थी और इसने कई अवॉर्ड्स भी जीते थे, जिनमें ऋतिक रोशन को बेस्ट एक्टर और बेस्ट डेब्यू एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड भी शामिल था.
डेब्यू करते ही मिला था राजेश खन्ना जैसा स्टारडमयूं तो ऋतिक रोशन ने बॉलीवुड में डेब्यू बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 1986 की फिल्म ‘भगवान दादा’ में किया था. इस फिल्म में रजनीकांत और श्रीदेवी लीड रोल में नजर आए थे. फिल्म में ऋतिक रोशन ने अहम रोल निभाया था. ऋतिक के नाना द्वारा निर्देशित इस फिल्म में उनके पिता राकेश रोशन भी नजर आए थे. लेकिन जब कहो ना प्यार है रिलीज हुई तो तहलका ही मच गया था. हर तरफ ऋतिक की चर्चा होने लगी थी. उस दौर में ऋतिक को डेब्यू करते ही राजेश खन्ना जैसा स्टारडम मिल गया था.
बता दें कि साल 2000 में जब ऋतिक ने इंडस्ट्री में एंट्री की तो इनके आते ही तीनों खान का स्टारडम भी खतरे में आ गया था. इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
March 05, 2025, 18:19 IST
homeentertainment
श्रीदेवी संग नजर आ रहा बच्चा, डेब्यू करते ही मिला था राजेश खन्ना जैसा स्टारडम