A single school has produced a line of toppers, Agrima Bhatt from Jaipur scored 98.2% marks in 12th

Last Updated:May 14, 2025, 11:05 IST
Jaipur CBSE Topper: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड के परिणाम में लड़कियों ने बाजी मारी है. जयपुर की अग्रिमा भट्ट ने 12वीं में 98.2% अंक हासिल किए. इस बार कॉन्सेप्ट बेस्ड स्टडी पर फोकस करने वाले स्टूडेंट्स को सफलत…और पढ़ेंX
अग्रिमा भट्ट जयपुर की महारानी गायत्री देवी स्कूल की स्टूडेंट हैं।
जयपुर. सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं बोर्ड का परिणाम जारी किया, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है. इस बार के रिजल्ट में खासतौर पर उन स्टूडेंट्स को सफलता मिली हैं जिन्होंने कॉन्सेप्ट बेस्ड स्टडी पर फोकस किया. रिजल्ट के बाद लोकल-18 ने लगातार स्कूलों और टॉपर्स के घर जाकर उनसे बात की.
जयपुर की महारानी गायत्री देवी स्कूल जयपुर की स्टूडेंट अग्रिमा भट्ट जिन्होंने 12वीं बोर्ड में 98.2% अंक हासिल किए हैं. अग्रिमा बताती हैं कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग के पढ़ाई की और उन्होंने NCRT के सिर स्कूल के नोटिस को पूरे साल भर पढ़ा जिससे उनका रिजल्ट अच्छा आया है. अग्रिमा का कहना है हर स्टूडेंट्स को बोर्ड एग्जाम के लिए शुरू से ही निरंतर पढ़ते रहना चाहिए जिससे आखिरी के दिनों में ज्यादा परेशानी न हो, इसलिए मैंने शुरू से ही पढ़ाई की और खासतौर पर अपने नोट्स तैयार किए जिसका सबसे ज्यादा फायदा मिला.
IAS बनना चाहती हैं अग्रिमा भट्टलोकल-18 ने सवाल किया वह क्या बनना चाहती हैं? तो वह बताती हैं कि वह IAS बनना चाहती हैं. अग्रिमा भट्ट का कहना हैं कि जिन स्टूडेंट्स को बोर्ड में अच्छे अंक प्राप्त करने हैं उन्होंने सोशल मीडिया से दूरी बनाए रखनी चाहिए. जयपुर की महारानी गायत्री देवी स्कूल में कई छात्राओं ने 98% अंक हासिल किए हैं, इसलिए इसे जयपुर की गर्ल्स स्कूल में टॉप माना जाता है.
यह भी पढ़ें- Ajmer CBSE Topper: बड़े भाई की राह पर शिवांश, 12वीं में 98% अंक लाकर किया टॉप, UPSC पास करने का है सपना
आपको बता दें जयपुर में 20 से भी ज्यादा ऐसी छात्राएं हैं जिन्होंने 12वी बोर्ड में 98% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. हर सब्जेक्ट में उन्हें फुल मार्क्स मिले हैं, लेकिन ज्यादातर स्टूडेंट्स का कहना हैं कि फिजिक्स और मैथ्स में टाइट मार्किंग के चलते उन्हें 100 में से 100 अंक प्राप्त नहीं हो पाए. रिजल्ट के बाद एक्सपर्ट का भी मानना हैं कि इस साल 12वीं में पिछले साल की तुलना में इस बार रिजल्ट में थोड़ा सुधार हुआ है,.
इस बार परीक्षा पैटर्न में हुआ बदलावआपको बता दें रिजल्ट के बाद लोकल-18 ने शिक्षकों से बात की तो उनका कहना हैं कि इस बार सीबीएसई के परीक्षा पैटर्न में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए गए थे. 12वीं में कैपेसिटी आधारित सवालों की संख्या 40% से बढ़कर 50% तक पहुंच गई थी, इसमें MCQS और स्रोत आधारित सवाल भी शामिल थे, जबकि दसवीं में पिछले साल की तरह ही 50% स्किल बेस्ड सवाल थे, जिसका असर इस बार के रिजल्ट पर भी नजर आया है. साथ ही इस साल जिन स्टूडेंट्स ने एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम का अध्ययन किया था, उन्हें इस बार की परीक्षा में ज्यादा फायदा हुआ है. टिचर्स का कहना है कि राजस्थान के स्टूडेंट्स को रटने की बजाय कॉन्सेप्ट की गहरी समझ विकसित करनी चाहिए, वहीं उनके रिजल्ट को बेहतर बना सकती है, जिन भी स्टूडेंट्स ने कॉन्सेप्ट और समझ के आधार पर अपनी स्टडी की, उनका रिजल्ट इस बार बेहतर रहा है.
Mohd Majid
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंLocation :
Jaipur,Jaipur,Rajasthan
homerajasthan
Jaipur CBSE Topper: बिना कोचिंग की पढ़ाई, अग्रिमा भट्ट ने हासिल किए 98.2% अंक