Entertainment
स्कूल में एक छोटे बच्चे ने दे दिया नोरा फतेही को टक्कर, गर्मी गाने पर उड़ाए सबके होश – हिंदी

October 14, 2024, 13:09 ISTentertainment NEWS18HINDI
नई दिल्ली. मशहूर एक्ट्रेस नोरा फतेही का एक गाना गर्मी आज भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर है. इस गाने पर अब तक आपने कई टैलेंटेड लोगों के डांस को देखा होगा, लेकिन आज जो वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं उसे देख आप हैरान रह जाएंगे. इस गाने पर एक छोटे से बच्चे ने अपने डांस से नोरा फतेही को टक्कर दे दिया है.