Entertainment
बड़े से बड़े आशिकों को रुला देने वाला गाना, जिसमें है प्यार-बलिदान दोनों की झलक, धुन ऐसी जो दिल को छू जाए

नई दिल्ली. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, सैफ अली खान और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म ‘कल हो ना हो’ का टाइटल ट्रैक आज भी लोगों के बीच काफी मशहूर है. इस गाने को सुन आज भी बड़े से बड़े आशिक भावुक हो जाते हैं और उनकी आंखें नम हो जाती हैं. इस गाने न सिर्फ प्यार, बल्कि बलिदानी को भी दर्शाया गया है. इस गाने की धुन ऐसी है कि यह सीधे आपके दिल को छू जाती है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
बड़े से बड़े आशिकों को रुला देने वाला गाना, जिसमें है प्यार-बलिदान की झलक



