World

चबाते ही दिमाग में बजेगा गाना, वैज्ञानिकों ने बनाया गजब का ‘म्यूजिकल लॉलीपॉप’, अजब गैजेट देख दुनिया हुई दंग!

Last Updated:January 09, 2026, 12:02 IST

OMG: लास वेगास के CES 2026 में एक ऐसा लॉलीपॉप लॉन्च हुआ है जो आपके दांतों के जरिए सीधे दिमाग में संगीत पहुंचाता है. इस विचित्र गैजेट ने आज सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है.चबाते ही दिमाग में बजेगा गाना, वैज्ञानिकों ने बनाया गजब का 'म्यूजिकल लॉलीपॉप'

तकनीक की दुनिया हर दिन ऐसी करवटें ले रही है, जहां कल्पना और हकीकत के बीच की दीवार गिरती जा रही है. हाल ही में लास वेगास में चल रहे दुनिया के सबसे बड़े टेक शो ‘CES 2026’ से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने तहलका मचा दिया है. यह खबर किसी रोबोट या उड़ने वाली कार की नहीं, बल्कि एक मामूली दिखने वाले ‘लॉलीपॉप’ की है, जो न केवल आपका स्वाद बढ़ाएगा, बल्कि आपके दिमाग के भीतर एक पूरा कॉन्सर्ट शुरू कर देगा. हम बात कर रहे हैं म्यूजिकल लॉलीपॉप की. आपको सुनकर हैरानी होगी, लेकिन बता दें कि टेक साइंटिस्ट्स द्वारा बनाई गई इस लॉलीपॉप को चबाते ही दिमाग में गाना बजने लगेगा. इस गैजेट को देख दुनियाभर के लोग दंग हैं. US बेस्ड कंपनी लावा टेक ब्रांड्स ने इस कैंडी को पेश किया है, जिसकी मैन्युफैक्चरिंग चीन में होती है.

इस अजब-गजब गैजेट का नाम ‘लॉलीपॉप स्टार’ (Lollipop Star) रखा गया है, जो ‘बोन कंडक्शन’ (Bone Conduction) तकनीक पर काम करता है. जैसे ही आप इस लॉलीपॉप को अपने दांतों से छूते हैं, इसकी खास बनावट ध्वनि तरंगों (Sound Waves) को आपके जबड़े की हड्डियों के जरिए सीधे आपके आंतरिक कान तक भेजती है. परिणाम यह होता है कि आपके आस-पास खड़े लोगों को कुछ सुनाई नहीं देगा, लेकिन आपके सिर के भीतर आपका पसंदीदा संगीत गूंजने लगेगा. आज इंटरनेट पर इसके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां लोग इस विचित्र लॉलीपॉप को चखते ही हैरानी से अपनी आंखें फैला लेते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत मात्र $9 (करीब 750 रुपये) रखी है, जिसे लोग “दुनिया का सबसे सस्ता और स्वादिष्ट हेडफोन” कह रहे हैं.

यह तकनीक वास्तव में उन लोगों के लिए भी वरदान साबित हो सकती है, जिन्हें सुनने में कठिनाई होती है, क्योंकि यह कान के बाहरी हिस्से को पूरी तरह बाईपास कर देती है. वैज्ञानिकों का कहना है कि यह कैंडी सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि भविष्य के कम्युनिकेशन का एक नया जरिया है. फिलहाल, इसके कई फ्लेवर्स बाजार में उतारे गए हैं, जिनमें हर फ्लेवर के साथ एक अलग तरह का म्यूजिक ट्रैक जुड़ा होता है. लोग इस विचित्र आविष्कार को देखकर सोशल मीडिया पर अजब-गजब प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ इसे ‘जादुई कैंडी’ कह रहे हैं, तो कुछ इसे भविष्य की सबसे क्रांतिकारी खोज मान रहे हैं. आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या यह लॉलीपॉप हमारे पारंपरिक ईयरफोन्स की जगह ले पाएगा.

About the AuthorNiranjan Dubey

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में सीनियर एसोसिएट एडिटर के तौर कार्यरत. इंटरनेशनल, वेब स्टोरी, ऑफबीट, रिजनल सिनेमा के इंचार्ज. डेढ़ दशक से ज्यादा समय से मीडिया में सक्रिय. नेटवर्क 18 के अलावा टाइम्स ग्रुप, …और पढ़ें

First Published :

January 09, 2026, 12:01 IST

homeajab-gajab

चबाते ही दिमाग में बजेगा गाना, वैज्ञानिकों ने बनाया गजब का ‘म्यूजिकल लॉलीपॉप’

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj