मंदिर के पीछे से आ रही था अजीब आवाज, लोगों ने झांक कर देखा तो उड़े होश, आनन-फानन में बुलानी पड़ी टीम
अलवर जिले के राजगढ़ क्षेत्र में हाल ही में एक विशालकाय अजगर को रेस्क्यू करने की घटना सामने आई है. लगातार हो रही बारिश और सक्रिय मानसून के कारण वन्यजीव जैसे सांप, बिच्छू, और नेवले अपने बिलों में पानी घुसने के कारण आबादी क्षेत्रों की ओर रुख कर रहे हैं.
इसी के चलते राजगढ़ के भूरा सिद्ध काला दांता हनुमान मंदिर के समीप एक अजगर देखा गया, जो भोजन की तलाश में वहां पहुंचा था और उसने एक नीलगाय के बच्चे का शिकार कर लिया था. हालांकि, इस शिकार के कारण अजगर घायल हो गया.
रेस्क्यू ऑपरेशन
ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य जुगनू तम्बोली और सोनू कोली मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू किया. इस दौरान अजगर को चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे राजगढ़ पशु चिकित्सालय में ले जाया गया.
ये भी पढ़ें: सुबह 11 बजे बाजार खुलते ही महिलाओं की लग जाती है लाइन, ये मार्केट है स्पेशल, जानें लोकेशन
अजगर का इलाज
पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डॉ. मोहनलाल मीना ने बताया कि अजगर को जगह-जगह चोटें लगी थीं, जिनका इलाज किया गया और उसे एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगाया गया. इलाज के बाद, अजगर को राजगढ़-माचाड़ी मार्ग के बीच स्थित लवकुश वाटिका में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया गया.
यह घटना वन्यजीवों और मानव बस्तियों के बीच टकराव का एक उदाहरण है, जो लगातार बारिश और उनके प्राकृतिक आवास में पानी भरने के कारण हो रहा है. वन विभाग की टीम की मुस्तैदी और स्थानीय लोगों की सजगता के कारण अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: 6 और 8 सितंबर को ये विशेष व्रत, कुंवारी कन्याएं के लिए खास, जानें क्या होंगे फायदे
Tags: Local18, Snake Rescue
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 09:10 IST