अस्पताल के बेसमेंट से आ रही थी तेज बदबू, नाक पर रुमाल रख अंदर गए लोग, उल्टी करते भागे बाहर

दुनिया से दिन-ब-दिन मानवता खत्म होती जा रही है. ऐसे कई मामले देखने को मिल रहे हैं, जिसे जानने के बाद मन खराब हो जाता है. आज के समय में जिंदा लोगों को तो लोग इज्जत देते नहीं हैं, मौत के बाद उनकी जो दुर्गति होती है, उसे देखकर रुह कांप जाती है. बीकानेर के लूणकरनसर अस्पताल में संवेदनहीनता का ऐसा ही एक मामला सामने आया है. अस्पताल के मोर्चरी से अस्पताल आने वाले मरीजों को तेज बदबू का रही रही. जब इसकी शिकायत पर मोर्चरी का दरवाजा खोला गया तो सबके होश उड़ गए.
अस्पताल के मोर्चरी से बीते कुछ दिनों से तेज बदबू आ रही थी. इस बीच जब एक शव के पोस्टमॉर्टम के लिए इसे दरवाजे खुले तो कर्मचारी बदबू सह नहीं पाए और बाहर भाग आए. नाक पर रुमाल रखकर जब अंदर का जायजा लिया गया तो वहां एक अज्ञात शव पड़ा था. शव में कीड़े लग गए थे और उससे तेज बदबू आ रही थी. इसका खुलासा होते ही अस्पताल में हंगामा मच गया. हालांकि, प्रबंधन ने तुरंत इस मामले से अपना पल्ला झाड़ते हुए बहाना बनाना शुरू कर दिया.
अंदर रखा ऐसा दृश्यघटना मंगलवार की बताई जा रही है. एक शव के पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी का दरवाजा खोला गया था. बाहर से ही उन्हें बदबू का रही थी. लेकिन जब दरवाजा खुला तो अंदर का दृश्य देखकर उनकी रुह कांप गई. अंदर एक शव पर हजारों कीड़े लगे हुए थे. शव इतनी बुरी तरह सड़ चुका था, जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती है. तुरंत अस्पताल कर्मचारियों ने मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दी. साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. उन्होंने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया और जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करवाया.
प्रबंधन ने दिया ऐसा जवाबसंवेदनहीनता की पराकाष्ठा दिखाते इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि शव इसी हाल में उनके पास आया था. बताया जा रहा है कि शव को 16 अगस्त को मलकीसर नहर की पुलिया से बरामद किया गया था. इसके बाद शव को लूणकरनसर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया था. बता दें कि अस्पताल के मोर्चरी का डीप फ्रीजर काफी समय से खराब है. ऐसे में शवों को बर्फ की सिल्लियों पर रखा जा रहा है. पुलिस के मुताबिक़, इस शव को जब बरामद किया गया था, तब ही इसपर कीड़े लगे थे. अस्पताल में इसे बर्फ की सिल्ली भी नहीं मिली, इस कारण इसकी इतनी ज्यादा दुर्गति हो गई.
Tags: Bikaner news, Dead body found, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 16:52 IST