कोटा से फिर एक स्टूडेंट लापता, पेरेंट्स को किया मैसेज, लिखा- मुझे नहीं पढ़ना, 5 साल बाद…, तलाश रही पुलिस

कोटा. राजस्थान की कोचिंग नगरी कोटा से एक और स्टूडेंट लापता हो गया. बामनवास निवासी 19 साल का राजेंद्र मीणा अपने कमरे में एक नोट लिखकर लापता हो गया है. कोचिंग छात्र राजेंद्र ने लिखा कि मैं जा रहा हूं और मुझे नहीं पढ़ना है. मैं 5 साल बाद फिर लौटूंगा. छात्र राजेंद्र विज्ञाननगर इलाके में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था. 6 मई को छात्र अपने कमरे से निकला था, जो अभी तक नहीं लौटा. फिलहाल विज्ञाननगर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
छात्र राजेंद्र मीणा विज्ञाननगर इलाके में रहकर कोचिंग कर रहा था. 6 मई से वह लापता है. जाने से पहले उसने अपने परिवार को लिए मैसेज भी भेजा है. बता दें कि राजेंद्र नीट की तैयार कर रहा था. 6 मई को एक नोट छोड़कर वह गायब हो गया है.
छात्र ने परिवार को भेजा मैसेजछात्र राजेंद्र मीणा के लापता होने की जानकारी परिवार को तब मिली जब पिता के मोबाइल पर एक मैसेज आया. इस मैसेज में राजेंद्र ने लिखा था कि वह घर छोड़कर जा रहा है. उसे पढ़ाई नहीं करनी है. इतना ही नहीं उसने यह भी बताया कि वह 5 साल बाद घर लौटेगा. उसने यह भी बताया है कि उसने अपने सिम कार्ड तोड़ दिया है और मोबाइल भी अब उसके पास नहीं है. अगर कोई जरूरत होगी तो वह खुद कॉल कर लेगा.
ये भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2024: इंतजार खत्म, अक्षय तृतीया पर खुलेंगे केदारनाथ के कपाट, जानें कब कर सकेंगे दर्शन
छात्र राजेंद्र मीणा ने अपनी मां के लिए भी एक मैसेज लिखा है. उसने कहा कि आप टेंशन नहीं लेना. वह कोई गलत कदम नहीं उठाएगा. परिवार का कहना है कि राजेंद्र 6 मई से लापता है. वह अपने पीजी से दोपहर को निकला था. फिर वह वापस अपने रूम में नहीं पहुंचा. अब परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है. पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
Tags: Kota news, Missing youth, NEET, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 11:43 IST