50 हलवाइयों की टीम, 20 टिन तेल, 5 टिन घी और हजारों सब्जियां! भीलवाड़ा में बनेगा भक्ति का भव्य भोज

Last Updated:October 20, 2025, 22:28 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा में 22 अक्टूबर 2025 को बालाजी मंदिर सहित कई मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा, जिसमें 21 हजार किलो सब्जियां और 50 बोरी चावल से प्रसाद बनेगा.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. दीपावली के बाद भीलवाड़ा में अंकूट महोत्सव को लेकर शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह और उमंग देखने को मिल रही है. बालाजी मार्केट स्थित बालाजी मंदिर सहित कई प्रमुख मंदिरों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. इस वर्ष हजारों किलो विभिन्न प्रकार की सब्जियों से भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जाएगा और बाद में यह प्रसाद भक्तों में वितरित किया जाएगा.
शहर के पंचमुखी बालाजी मंदिर, संकट मोचन हनुमान मंदिर, बालाजी मार्केट बालाजी मंदिर, सीताराम जी की बावड़ी मंदिर और लक्ष्मी नारायण मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भी बड़े स्तर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा. इसमें विभिन्न तरह की सब्जियों और व्यंजनों के साथ चावल-चवले का प्रसाद तैयार किया जाएगा, जिसे शाम को महाआरती के बाद भक्तों में बांटा जाएगा.56 वर्षों से चली आ रही परंपरा
बालाजी मंदिर के पुजारी आशुतोष शर्मा ने बताया कि भीलवाड़ा में 56 वर्षों से बालाजी मंदिर में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. शुरुआत छोटे स्तर पर हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे यह आयोजन विशाल रूप ले चुका है. इस वर्ष 22 अक्टूबर 2025, बुधवार को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा. मंदिर परिसर में पीली मिट्टी से बनी दो विशाल भट्टियां तैयार की गई हैं. इस बार 21 हजार किलो से अधिक विभिन्न प्रकार की सब्जियों से अन्नकूट तैयार किया जाएगा. इसके साथ 50 बोरी चावल से प्रसाद बनाया जाएगा, जिसे भक्तों में वितरित किया जाएगा. पुजारी ने बताया कि यह आयोजन पूरी श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ किया जाता है ताकि भगवान को अन्नकूट का भोग लगाया जा सके और भक्तों तक इसका प्रसाद पहुंचाया जा सके.
50 हलवाइयों की टीम तैयार करेगी अन्नकूटमहंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि संकट मोचन हनुमान मंदिर में भी दीपावली के दूसरे दिन यानी 22 अक्टूबर को अन्नकूट महोत्सव मनाया जाएगा. यहां प्रसाद तैयार करने में करीब 4 हजार किलो से अधिक सब्जियों का उपयोग किया जाएगा. इस कार्य में 50 से अधिक हलवाइयों की टीम जुटेगी. प्रसाद की तैयारी में 20 से अधिक टिन तेल और पांच टिन शुद्ध घी का उपयोग होगा. स्वाद बढ़ाने के लिए पनीर, काजू, बादाम, किशमिश, पिस्ता और केसर के साथ तेजपत्ता, लौंग, दालचीनी, इलायची और गरम मसाले का तड़का लगाया जाएगा. साथ ही चावल और चवले के साथ मिठाइयों में मरके, गुलाब जामुन और अन्य व्यंजन भी शामिल किए जाएंगे. भक्तों की सहभागिता से तैयार होने वाला यह अन्नकूट महोत्सव धार्मिक आस्था और समर्पण की अनोखी मिसाल बनेगा.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 20, 2025, 22:28 IST
homerajasthan
50 हलवाई, 20 टिन तेल और हजारों सब्जियां! भीलवाड़ा में बनेगा भक्ति का भव्य भोज