Oscar nominated actor Tom Wilkinson passes away he played a special | ऑस्कर नॉमिनेटेड एक्टर का हुआ निधन, फिल्म मिशन: इम्पॉसिबल में निभाया था खास किरदार

मुंबईPublished: Dec 31, 2023 12:09:41 pm
Tom Wilkinson Death: ऑस्कर नॉमिनेटेड ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। उन्होंने ‘फुल मोंटी’, ‘माइकल क्लेटन’ और ‘रश ऑवर’ जैसी फिल्मों से अपनी पहचान बनाई थी।
एक्टर टॉम विल्किंसन का निध
Tom Wilkinson Death: ऑस्कर नॉमिनेटेड ब्रिटिश अभिनेता टॉम विल्किंसन का निधन हो गया है। विल्किंसन ने फिल्में जैसे “द फुल मोंटी”, “माइकल क्लेटन” और “द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल” में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं। उनका निधन 75 साल की आयु में हुआ, और उनके परिवार ने एक बयान में जारी किया कि विल्किंसन का शनिवार को अचानक घर पर निधन हो गया। ब्रिटिश एक्टर टॉम को दो बार ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्होंने फिल्में जैसे ‘द फुल मोंटी’, ‘माइकल क्लेटन’ और ‘द बेस्ट एक्सोटिक मैरीगोल्ड होटल’ में अपनी शानदार भूमिकाओं के लिए पहचान बनाई है।