एक पेड़ फायदे अनेक, लकड़ी से लेकर दवा तक में उपयोगी, इसमें छिपा है कई बीमारियों का इलाज!

Last Updated:October 15, 2025, 18:41 IST
Mahogany Benefits and Uses: कहा जाता है कि प्रकृति में मौजूद पेड़-पौधों के फल, पत्तियां, टहनियां और छाल हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हैं. इनका उपयोग करने का तरीका भले ही अलग-अलग हो, लेकिन ये शरीर को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं. ऐसे ही औषधीय पौधों में से एक है महोगनी का पौधा. महोगनी के बीज से लेकर पत्तियों तक में कई औषधीय गुण छिपे होते हैं, जो शरीर के लिए लाभकारी हैं. इतना ही नहीं, इसका उपयोग शक्तिवर्धक दवाइयां बनाने में भी किया जाता है. साथ ही, खेती-बाड़ी में कीटनाशक तैयार करने में भी यह कारगर है. लोग बड़े चाव से महोगनी के बीज को पानी के साथ या बिना पानी के खाते हैं.
महोगनी एक ऊंचा सीधा और सदाबहार पेड़ होता है. जो लैटिन अमेरिकी देशों से लेकर एशिया तक व्यापक रूप से पाया जाता है. भारत में इसकी खेती उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और दक्षिण भारत के कई राज्यों में की जा रही है. यह पेड़ स्विटेनीया महोगनी प्रजाति का होता है. जो 30 से 50 फीट तक ऊंचा हो सकता है. इसकी लकड़ी लाल भूरी और काफी मजबूत होती है. इसे लकड़ियो का राजा कहा जाता है.
महोगनी पेड़ की सबसे बड़ी खासियत इसका व्यावसायिक मूल्य है. इससे पेड़ की लकड़ी की फर्नीचर, जहाज निर्माण, दरवाजे, खिड़कियां और सजावटी सामान बनाने में इस्तेमाल होती है. इसकी लकड़ी की मांग अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बहुत अधिक होती है. एक पूर्ण विकसित महोगनी पेड़ से लाखों रुपए तक की आमदनी संभव है. यदि किसान एक एकड़ में लगभग 400 पेड़ लगाते है तो 15 से 20 साल में प्रति एकड़ 40 से 50 लाख रुपए की कमाई कर सकते है.
महोगनी का पेड़ पर्यावरण की दृष्टि से भी अत्यंत उपयोगी है. यह कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वायु को शुद्ध करता है. इसके पत्ते वायुमंडल में नमी बनाए रखने में मदद करते हैं और मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार करते हैं. साथ ही महोगनी के पेड़ सूखा और गर्मी दोनों सहन कर सकते हैं. जिससे यह जलवायु परिवर्तन के दौर में एक स्थाई पौधा साबित होता है.
महोगनी के बीज, छाल और पत्तों में औषधीय गुण पाए जाते हैं. इसके बीज से बनने वाला तेल ब्लड शुगर को नियंत्रित करने में मदद करता है. इसकी छाल का उपयोग दस्त, बुखार और त्वचा रोगों के इलाज में किया जाता है. बीजों का सेवन कोलेस्ट्रॉल कम करने में सहायक माना जाता है. तथा पारंपरिक आयुर्वेद में महोगनी के अर्क का उपयोग शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में किया जाता है.
महोगनी की लकड़ी बेहद मजबूत और दीमक प्रतिरोधी होती है. यह लकड़ी पानी में भी लंबे समय तक खराब नहीं होती है. इसलिए इसका उपयोग जहाज, पुलों और उच्च गुणवत्ता वाले फर्नीचर में किया जाता है. इसकी लकड़ी पर पॉलिश होने के बाद गहरा लाल रंग आता है जो आकर्षण दिखता है और लंबे समय तक नया बना रहता है. यह पेड़ 15 से 20 वर्षों में पूरी तरह से तैयार हो जाता है.
अगर बात करें महोगनी के पेड़ की कीमत की तो इसकी कीमत 2000 से ₹3500 प्रति घन फुट तक रहती है. एक एकड़ में लगाए गए पेड़ों से 15 से 20 वर्षों में किसानों को 45 से 50 लाख रुपए तक का शुद्ध लाभ मिल सकता है. यह पौधा सामान्य रूप से ₹30 से ₹80 प्रति पौधा नर्सरी में मिल जाता है. ऐसे में यदि पेड़ लगाकर अच्छी कमाई करना चाहते हैं तो महोगनी का पेड़ आपके लिए पैसों की मशीन साबित हो सकती है.
First Published :
October 15, 2025, 18:41 IST
homeagriculture
एक पेड़ फायदे अनेक, लकड़ी से लेकर दवा तक में उपयोगी, इसमें छिपा है कई राज