सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ में इमोशन और एक्शन का जबरदस्त मिश्रण.

Last Updated:March 19, 2025, 16:28 IST
डायरेक्टर ए.आर. मुरुगदॉस ने बताया है कि उनकी नई फिल्म ‘सिकंदर’ में भी ‘गजनी’ की तरह एक खास सरप्राइज होगा. सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला बना रहे हैं. फिल्म का एक्शन से भरपूर टी…और पढ़ें
साल 2008 में आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’ रिलीज हुई थी.
हाइलाइट्स
‘सिकंदर’ में भी ‘गजनी’ जैसा सरप्राइज होगा.सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ईद 2025 पर रिलीज होगी.फिल्म में एक्शन, इमोशन और मनोरंजन का मिश्रण है.
नई दिल्ली. ए.आर. मुरुगदास इंडस्ट्री के सफल डायरेक्टर्स में से एक हैं. साल 2008 में उन्होंने बॉलीवुड को वो फिल्म दी, जो आमिर खान के करियर की पहली 100 करोड़ी फिल्म साबित हुई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. इस एक्शन-थ्रिलर में आमिर ने संजय सिंघानिया का किरदार निभाया, जो शॉर्ट-टर्म मेमोरी लॉस से जूझते हुए अपनी प्रेमिका (असिन) के हत्यारों से बदला लेता है. अब ए.आर. मुरुगदास सलमान के साथ ‘सिकंदर’ लेकर आ रहे हैं. इस ईद पर रिलीज होने वाली इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं, बातों-बातों में फिल्म का एक बड़ा सरप्राइज लीक खुद डायरेक्टर ही कर बैठे.
जब ए.आर. मुरुगादॉस से पूछा गया कि जैसे ‘गजनी’ में एक्शन के साथ-साथ इमोशनल कनेक्शन भी था, क्या सिकंदर में भी ऐसी ही गहराई देखने को मिलेगी? इस पर डायरेक्टर ने कहा, ‘हां, बिल्कुल. ये सिर्फ एक मास एंटरटेनर फिल्म नहीं है, इसमें फैमिली इमोशन्स बहुत स्ट्रॉन्ग हैं. गजनी में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड की लव स्टोरी थी, लेकिन सिकंदर पति-पत्नी के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है.
इसमें दिखाया जाएगा कि आजकल फैमिली कैसे काम करती है, कपल्स एक-दूसरे के साथ कैसा व्यवहार करते हैं और हम अपनी रिलेशनशिप में क्या मिस कर रहे हैं. ये फिल्म का एक बड़ा हाइलाइट होगा. गजनी को लोगों ने एक साइको थ्रिलर के तौर पर देखा, लेकिन आमिर और असिन की लव स्टोरी ने सभी को सरप्राइज किया. इसी तरह, यहां भी एक लव एंगल है, जो ऑडियंस को इमोशनली टच करेगा.
उन्होंने आगे कहा, ‘सिकंदर’ सलमान सर के करियर की एक खास फिल्म होगी. इसमें एक्शन, इमोशन और मनोरंजन का मजेदार मिश्रण है जो हर तरह के दर्शकों को पसंद आएगा.’
डायरेक्टर ने यह भी कहा कि जिन्हें सलमान की ‘मैंने प्यार किया’ और ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी फिल्में पसंद आई थीं, उन्हें ‘सिकंदर’ भी जरूर पसंद आएगी. उन्होंने कहा, ‘सिकंदर’ एक ऐसी फिल्म है, जिसमें इमोशन का बहुत बड़ा रोल है, बिल्कुल ‘गजनी’ की तरह.’ इसी तरह सिकंदर में भी एक सरप्राइज़ एलिमेंट है. एक इंटेंस और रिलेटेबल पति-पत्नी की कहानी, जो दर्शकों को जरूर छू जाएगी.
इस ईद 2025 पर सलमान खान बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 19, 2025, 16:28 IST
homeentertainment
आमिर खान की पहली फाड़ू फिल्म ‘गजनी’ जैसा ‘सिकंदर’ में होगा सरप्राइज