पाली में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर अनूठा प्रदर्शन, प्रशासन को जगाने के लिए ढोल-थाली बजाए

Last Updated:March 13, 2025, 13:14 IST
Pali News: पाली शहर में लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडको से परेशान लोगो की जब प्रशासन ने नही सुनी तो लोगों ने प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए चारों तरफ गुलाल से रंगोली बनाई और ढोल-थाली बजाकर जगाने का काम कि…और पढ़ेंX
सड़कों पर रंगोली बनाकर प्रदर्शन करते लोग
पाली शहर में लम्बे समय से क्षतिग्रस्त सडको से परेशान लोगो की जब प्रशासन ने नही सुनी तो लोगो ने प्रशासन का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए एक अनूठा प्रदर्शन शुरू कर दिया. पाली के लोगों ने औद्योगिक थाने के बाहर सडको पर बैठकर अनूठा प्रदर्शन किया जिसमें लोगो ने क्षतिग्रस्त सडको,गढ्डे के चारों तरफ गुलाल से रंगोली बनाई और ढोल-थाली बजाकर प्रशासन को जगाने का काम किया.
सैंकडो लोग इस अनूठे प्रदर्शन में न केवल शामिल हुए बल्कि पूरे राजस्थान में यह अनूठा प्रदर्शन चर्चाओं में बना हुआ है. औद्योगिक क्षेत्र थाने से सरदार समंद जाने वाली मुख्य सड़क काफी दिनों से क्षतिग्रस्त है. सड़क पर गड्ढे है, जिसमें गंदा पानी भरा हुआ है. इस मार्ग से निकलना मुश्किल हो रखा है. यही हाल आरओबी से बांगड़ स्टेडियम तक जाने वाली सड़क का है.
इस तरह अनूठा प्रदर्शन कर प्रशासन की खोली आंखेशहर की क्षतिग्रस्त सड़कों से परेशान रेलवे स्टेशन के दूसरी तरफ रहने वाले लोगों ने प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए औद्योगिक थाने के बाहर अनूठा प्रदर्शन किया. लोगों ने क्षतिग्रस्त सड़कों, गड्ढे के चारों तरफ गुलाल से रंगोली बनाई और ढोल-थाली बजा कर प्रशासन को जगाने का प्रयास किया. इस दौरान क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
होली पर इस तरह सोचा अनूठा प्रदर्शनपूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी भंवर राव के नेतृत्व में औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाने से सरदार समंद जाने वाली क्षतिग्रस्त रोड लम्बे समय से सही नहीं होने से परेशान क्षेत्र के लोगों ने होली पर्व पर जिला प्रशासन का ध्यान खींचने के लिए बिना आवागमन एवं आमजन को बाधा पहुंचाएं बिना गुलाल से टूटी-फूटी सड़क के किनारे रंगोली, ढोल-थाली बजाकर प्रदर्शन किया. इस अनूठे प्रदर्शन की पाली नही बल्कि राजस्थान भर में चर्चा का विषय बनी हुई है जब पहली बार इस तरह का प्रदर्शन किसी के द्वारा किया गया होगा.
First Published :
March 13, 2025, 13:14 IST
homerajasthan
सड़कों की खराब स्थिति को लेकर अनूठा प्रदर्शन, प्रशासन को जगाने के लिए ढोल बजाए