हनुमान भक्ति का अनोखा उदाहरण… इस संत ने देशभर में पहुंचाई निशुल्क प्रतिमाएं, जानें पूरी कहानी!

Last Updated:October 28, 2025, 21:25 IST
Bhilwara News : भीलवाड़ा के श्री सांवलिया हनुमान मंदिर में महंत बाबू गिरी महाराज लाल पत्थर की हनुमान प्रतिमाएं निशुल्क बांटते हैं, जो देशभर और नेपाल भूटान तक भेजी जाती हैं.
भीलवाड़ा. राजस्थान प्रदेश सहित देश के अलग-अलग कोनों में अगर आपको किसी हनुमान मंदिर में लाल पत्थर की हनुमान प्रतिमा नजर आ जाए तो समझ लीजिए कि वह प्रतिमा मेवाड़ के प्रवेश द्वार कहे जाने वाले भीलवाड़ा से लाई गई है. दरअसल, भीलवाड़ा के काराई में स्थित श्री सांवलिया हनुमान मंदिर की विशेष पहचान यह है कि यहां विशेष रूप से हनुमान जी महाराज की प्रतिमाएं तैयार की जाती हैं.
मंदिर के महंत बाबू गिरी महाराज का सपना है कि हर गली-मोहल्ले में हनुमान मंदिर होना चाहिए. इसी उद्देश्य से वे कई सालों से निशुल्क हनुमान प्रतिमाएं वितरित कर रहे हैं. अब तक हजारों की संख्या में वे प्रतिमाएं बांट चुके हैं. न केवल राजस्थान, बल्कि देशभर से भक्त यहां भगवान की प्रतिमा लेने पहुंचते हैं.
हर गली-मोहल्ले में हनुमान मंदिर का सपनामहंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि उनका जीवन उद्देश्य यही है कि हर गली और मोहल्ले में हनुमान मंदिर स्थापित हो. इसी भावना से उन्होंने कई साल पहले यह अभियान शुरू किया था. इसके तहत कोई भी भक्त यदि श्रद्धा और विश्वास से आता है तो उसे बिना किसी शुल्क के हनुमान प्रतिमा दी जाती है. यहां की प्रतिमाएं स्थानीय लाल बलुआ पत्थर से तैयार की जाती हैं जिन्हें अनुभवी कारीगर पारंपरिक विधि-विधान से गढ़ते हैं.
अलग-अलग प्रदेशों तक भेजी जा चुकी हैं प्रतिमाएं
अब तक हजारों की संख्या में हनुमान प्रतिमाएं न केवल राजस्थान बल्कि गुजरात, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, भूटान और नेपाल तक भेजी जा चुकी हैं. महंत का मानना है कि हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना से समाज में शांति, भक्ति और एकता का संचार होता है. श्री सांवलिया हनुमान मंदिर से प्रतिमा प्राप्त करने वाले अनेक भक्तों ने अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन का अनुभव किया है. महंत बाबू गिरी महाराज कहते हैं कि यह कोई व्यवसाय नहीं, बल्कि आस्था का प्रसार है, क्योंकि हनुमान जी के प्रति समर्पण ही सबसे बड़ी सेवा है.
इस तरह प्राप्त कर सकते हैं हनुमान प्रतिमा
महंत बाबू गिरी महाराज ने बताया कि हनुमान जी की प्रतिमाओं का निर्माण लाल पत्थर से किया जाता है, जो दौसा के मेहंदीपुर से मंगवाया जाता है. इन प्रतिमाओं को संकट मोचन हनुमान मंदिर में आने वाले चढ़ावे से तैयार कराया जाता है. कोई भी भक्त अपने आसपास के मंदिर में हनुमान प्रतिमा स्थापित करना चाहे तो वह 9950983338 पर संपर्क कर निशुल्क हनुमान प्रतिमा प्राप्त कर सकता है.
Anand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल… और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Rajasthan
First Published :
October 28, 2025, 21:25 IST
homerajasthan
हनुमान भक्ति का अनोखा उदाहरण… इस संत ने देशभर में पहुंचाई निशुल्क प्रतिमाएं!



