A unique school in Jhunjhunu where there are more teachers than children, there is no enrollment in many classes! – News18 हिंदी

रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. प्रदेश में बहुत से ऐसे स्कूल हैं जहां पर शिक्षकों की कमी के कारण शिक्षा प्रभावित होती है. मगर, हम आज आपको ऐसे स्कूल से रूबरू करवाएंगे. जहां 7 बच्चों पर इस सरकारी स्कूल में 10 शिक्षक हैं. सरकार इन शिक्षकों के वेतन पर प्रति माह 10 लाख रुपये खर्च करती हैं. बता दें कि हम बात कर रहें है बुहाना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की. इस स्कूल में 12वीं तक की कक्षाओं में महज 7 विद्यार्थी हैं.
इन बच्चों के पढ़ाने के लिए 10 शिक्षक हैं. शिक्षा विभाग हर महिने इन शिक्षकों पर 10 लाख रुपए खर्च कर रहा है. मजेदार बात यह है कि विद्यालय के चार कक्षाओं में नामांकन ही नहीं है.शेष कक्षाओं में नामांकन एक तक सीमित है.स्कूल स्टाफ की तरफ से नामांकन बढ़ाने के नाम पर कोई पहल नहीं की जा रही है.
शिक्षकों की लापरवाही के कारण कई क्लास में नामांकन शून्य
राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रायपुर अहिरान में कक्षा एक में नामांकन शून्य है.कक्षा 2 और तीन में एक-एक विद्यार्थी नामांकित है. कक्षा 4 में छात्र संख्या शून्य है, कक्षा 5 में एक छात्र नामांकित है.कक्षा 6 में छात्र संख्या शून्य है. कक्षा 7, 8, 9 एवं 10 में छात्र संख्या मात्र एक-एक है. कक्षा 11 एवं 12 में कोई भी छात्र नामांकित नहीं है. इस प्रकार स्कूल में कुल 7 विद्यार्थी अध्यनरत है.ग्रामीणों ने बताया की अध्यापकों की लापरवाही के कारण स्कुल का नामांकन नहीं बढ़ा हैं. ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने बताया की अगले सत्र से अध्यापकों को व ग्रामीणों को प्रेरित कर नामांकन बढ़ाने का प्रयास करेंगे.
.
Tags: Ajab Gajab news, Jhunjhunu news, Local18
FIRST PUBLISHED : March 13, 2024, 13:16 IST