National
दिखा कुदरत का अनोखा नजारा, भारी बर्फबारी से नाला बना ग्लेशियर
December 30, 2024, 16:47 ISTnation NEWS18HINDI
हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के संवारा नाले में हुई बर्फबारी के बाद उसी नाले ने ग्लेशियर का रूप धारण कर लिया. ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब ऊंची पहाड़ी से बहने वाले इस नाले ने ग्लेशियर का रूप धारण कर लिया हो. कई घंटों तक यह बर्फीला नाला इसी तरह बर्फ बनकर ऊपर से नीचे तक बहता रहा.