National

WHO Warns against Next Corona variant says possibly more deadlier | WHO की बड़ी चेतावनी, जल्द सामने आ सकता है कोरोना का नया वेरिएंट

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन (Omicron) का पता चला, जो सबसे तेजी से फैलने वाला वेरिएंट है। इससे मरीज गंभीर बीमार तो नहीं पड़ रहा है लेकिन इसके स्पाइक प्रोटीन में 30 से ज्यादा म्यूटेशन हैं। इससे यह वैक्सीन से मिली इम्युनिटी को भी चकमा दे रहा है।

नई दिल्ली

Updated: February 12, 2022 07:39:07 am

विश्व स्वास्थ्य संगठन WHO ने हालही में नई चेतावनी दी है जिस से पूरी दुनिया की धड़कने तेज हो गई हैं। विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मुख्‍य वैज्ञानिक सौम्‍या स्‍वामीनाथन (Soumya Swaminathan) ने चेतावनी देते हुए कहा है जो लोग ये मानकर बैठे हैं कि कोरोना महामारी अब खत्‍म हो गई है, वह सही नहीं हैं। उन्‍होंने कहा, दुनिया में अभी कोविड महामारी का अंत नहीं हुआ है और अभी दुनिया में कई और वेरिएंट्स आने बाकी हैं।

WHO Warns against Next Corona variant says possibly more deadlier

WHO की बड़ी चेतावनी, जल्द सामने आ सकता है कोरोना का नया वेरिएंट

उन्होंने कहा कि, इस वक्‍त कोई भी देश कोरोना महामारी के पूरी तरह से खत्‍म होने की बात नहीं कह सकता है।यहां तक की ये भी अभी नहीं बताया जा सकता है कि कोरोना महामारी कब खत्‍म होगी। उन्‍होंने आगे कहा, इस समय कोरोना के खत्‍म होने की बात करना मुर्खता होगी। उन्‍होंने कहा कि जिस तरह से डेल्‍टा के बाद ओमिक्रॉन वेरिएंट ने तबाही मचाई है वैसे अभी और कोरोना वेरिएंट भी सामने आने बाकी हैं।

कोरोना का नया वेरिएंट कहीं भी, कभी भी पैदा हो सकता है: सौम्‍या स्‍वामीनाथन

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन की मुख्‍य वैज्ञानिक सौम्‍या स्‍वामीनाथन ने कहा, कोरोना का नया वेरिएंट कहीं भी, कभी भी पैदा हो सकता है। उन्‍होंने कहा कि हम घूम-फिरकर चौराहे के उसी कोने में पहुंच सकते हैं जहां से शुरू हुए थे। इसीलिए अभी भी पहले की तरह ही पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है।

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उन्‍होंने कहा, जब दुनिया में कोरोना के आंकड़े केवल 100 थे तभी विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने चेतावनी जारी कर दी थी। उस समय किसी ने हमारी चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया था।अगर उस समय सभी देशों ने आवश्‍यक कदम उठाए होते तो इतना बड़ा नुकसान नहीं होता।

यह भी पढ़ें

Corona Update: बीते 24 घंटों में 58,077 नए केस, मौत के आंकड़ों में राहत

हमने देखा है कि अमेरिका और यूरोप में कोरोना ने किस तरह से तबाही मचाई है। ऐसे में हमारी छोटी सी लापरवाही एक बार फिर भयावह दौर वापस ला सकती है। हमें ध्यान रखना होगा कि अफ्रीकी देशों की 85% आबादी को अभी भी कोरोना वैक्‍सीन का एक भी डोज नहीं लगा है।कोरोना के नए वैरिएंट के फैलने में यह स्थिति काफी मददगाार साबित हो सकती है।

फिलहाल देश में कोरोना के मामले:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 58,077 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान 1,50,407 लोग रिकवर भी हुए हैं। 657 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।अभी देश में कुल 6,97,802 एक्टिव केस हैं।

कल 67,084 नए मामले सामने आए थे. कल की तुलना में आज 9 हजार कम मामले आए हैं।देश में कोविड-19 से 657 और लोगों की मौत के बाद संक्रमण से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,07,177 हो गई. देश में अभी 6,97,802 कोरोना वायरस संक्रमितों का इलाज चल रहा है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.64 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ें

पिछले 1 साल से क्वारंटीन है ये शख्स, अब तक 78 बार हो चुका है कोरोना पॉजिटिव

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj