WhatsApp पर अकाउंट की सिक्योरिटी बढ़ाने आ रहा है बेहद खास फीचर, यूज़र्स हो जाएंगे खुश
वॉट्सऐप ने हाल ही में ऐप लॉक फीचर लॉन्च किया था, ताकि यूज़र्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बढ़ाया जा सके. ऐप लॉक से चैट को एक्सट्रा सिक्योरिटी लेयर मिल जाती है. अब इस फीचर को नया अपडेट मिला है. लेटेस्ट अपडेट के तहत यूज़र्स ऐप को लॉक करने के लिए अलग-अलग ऑथेंटिकेशन तरीके जैसे कि फिंगरप्रिंट, फेस लॉक, डिवाइस पासकोड का इस्तेमाल कर सकेंगे.
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप कथित तौर पर एक फीचर ला रहा है जो कुछ बीटा टेस्टर्स को अलग-अलग ऑथेंटिकेशन तरीकों के साथ ऐप को अनलॉक करने देगा. जब ये ऑप्शन एक्टिव हो जाता है, तो वॉट्सऐप खोलने के लिए फिंगरप्रिंट, फेस या दूसरे यूनीक आइडेंटिटी की ज़रूरत पड़ती है.
ये भी पढ़ें- आपकी एक गलती से चिथड़े-चिथड़े हो सकते हैं Washing Machine के पुर्जे, कंपनी मना करते थक गई, नहीं मानते लोग
नए फीचर से यूज़र्स को पहले से ज़्यादा सिक्योरिटी मिलेगी, जो यूज़र्स की प्राइवेसी और पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन में एक ज़रूरी सुधार की तरह काम करेगा. अलग-अलग तरह के ऑथेंटिकेशन ऑप्शन देकर वॉट्सऐप न सिर्फ यूज़र्स को ज़्यादा स्वतंत्रता देता है बल्कि फर्जी एक्सेस से उनके अकाउंट की सुरक्षा को भी मजबूत करता है.
वॉट्सऐप एक दूसरे फीचर जिस पर काम कर रहा है वह स्टेटस अपडेट में कॉन्टैक्ट को मेंशन करना है. स्टेटस अपडेट में दिखाई देने पर यूज़र्स को तुरंत नोटिफाई हो जाता है. आने वाले लेटेस्ट वर्जन के पास अपने स्टेटस अपडेट में किसी कॉन्टैक्ट को सीधे शामिल करने की क्षमता होगी.
ये भी पढ़ें-फोन में छुपी होती है एक सीक्रेट Setting, ऑन किया तो एकदम नया हो जाएगा मोबाइल, नहीं जानते लोग
मल्टीपल चैट को पिन करने वाला फीचरWabetainfo के मुताबिक, वॉट्सऐप द्वारा चैट्स में मल्टीपल मैसेज को पिन करने का फीचर देने की टेस्टिंग कर रहा है. इस सुविधा की टेस्टिंग एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप बीटा वर्जन 2.24.6.15 पर की जा रही है. अपडेट में पिन किए गए मैसेज में नेविगेश के लिए डिजाइन किया गया एक नया इंटरफेस पेश किया गया है. इस नए इंटरफेस के जरिए यूजर्स आसानी से अपने पिन किए मैसेज एक्सेस और मैनेज कर सकेंगे.
Tags: Mobile Phone, Whatsapp
FIRST PUBLISHED : March 17, 2024, 13:37 IST