एक जंगली जानवर ने पूरे गांव में मचाया दहशत, मैकेनिक के हाथ और सिर पर हमला, देखिए Viral video
सीकर:- राजस्थान में लेपर्ड के हमले की घटनाएं रूकने का नाम ही नहीं ले रही हैं. आज सीकर के रिहायशी एरिए में लेपर्ड ने हमला किया है. हमले में एक वर्कशॉप मैकेनिक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना सीकर के स्वामियों की ढाणी की बताई जा रही है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि लेपर्ड सबसे पहले एक घर में घुसा था. मकान मालिक ने लेपर्ड को देखा, तो चिल्लाते हुए बाहर भागा. इसके बाद लेपर्ड पास में ही एक वर्कशॉप में घुस गया. यहां वो मैकेनिक अखिल का हाथ चबा गया और सिर पर भी पंजा मारा है. घायल को एसके हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
बाथरूम में छुपा लेपर्डचिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे. इसी दौरान लेपर्ड कॉलोनी की गलियों में कुछ देर दौड़ता रहा. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. उसके बाद लेपर्ड एक नर्सिंग ऑफिसर के घर में घुस गया. यहां वो पिछले करीब एक घंटे से बाथरूम में छुपा है. घर के फर्स्ट फ्लोर पर नर्सिंग ऑफिसर के मां-बाप फंसे हैं. वन विभाग के रेस्क्यू टीम लेपर्ड को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही है.
ये भी पढ़ें:- शहीद की अंतिम विदाई पर रो पड़ा पूरा गांव, बेटी ने कहा- ‘मुझे पापा पर गर्व है, हंसते-हंसते विदा करूंगी’
तेजी से वायरल हो रहा वीडियोसोशल मीडिया में लगातार सीकर में लेपर्ड के मूवमेंट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में नजर आ रहा है कि एक दीवार की छत पर बहुत सारे लोग लेपर्ड का वीडियो बना रहे हैं और जोर-जोर से आवाज लगा रहे हैं. दूसरी तरफ लेपर्ड एक खेत से दूसरे खेत में छलांग लगाते हुए दूसरी तरफ जा रहा है. पैंथर के मूवमेंट से शहर में दहशत का माहौल है.
सीकर में लेपर्ड मूवमेंट के बाद प्रशासन भी पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है. जिस तरफ लेपर्ड का मूवमेंट है, वहां से लोगों को हटाया जा रहा है. वन विभाग की टीम लगातार लेपर्ड को पकड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. टीम का कहना है कि वह जल्द लेपर्ड को पकड़ लेंगे.
Tags: Leopard attack, Local18, Rajasthan news, Sikar news
FIRST PUBLISHED : November 28, 2024, 14:51 IST