Rajasthan

आधी रात को जींस-टॉप में निकलीं महिला ACP, किया ऐसा कि पहुंचे पुलिस वाले, 2017 में पास की परीक्षा

ACP Sukanya Sharma News:  इस महिला सीएसपी का नाम है सुकन्‍या शर्मा. सुकन्‍या इनदिनों आगरा जिले में तैनात हैं वह जिले की पुलिस व्‍यवस्‍था का जायजा लेने व्‍हाइट टॉप और ब्‍लैक जींस में आम लडकी की तरह निकलीं आधी रात को एक आम महिला बनकर उन्‍होंने हेल्‍पलाइन नंबर 112 पर फोन करके पुलिस से मदद की गुहार लगाई. जिसके बाद कई पुलिस वाले भागते दौड़ते पहुंचे.

पुलिस से क्‍या कहा एसीपी ने एसीपी सुकन्‍या ने हेल्‍पलाइन नंबर 112 पर फोन करके कहा कि “मैं आगरा आई हुई हूं. देर रात और सुनसान रास्ता होने की वजह से मुझे डर लग रहा है, घबराहट हो रही है. मुझे पुलिस की मदद चाहिए.” इस सूचना के बाद उनकी बताई जगह पर पुलिस वाले भागे भागे पहुंचे. जहां एक ऑटो में व्‍हाइट टॉप और ब्‍लैक जींस पहने एसीपी सुकन्‍या शर्मा मिलीं. उन्‍होंने पुलिस वालों को बताया कि वह पुलिस की सक्रियता जांच रही थीं. इस दौरान सुकन्‍या ने यह भी बताया कि पुलिस कमिश्‍नर रविंद्र जे. गौड़ के निर्देश पर यह पहल की गई है. जिसके तहत अगर रात दस बजे से सुबह 6 बजे तक कोई महिला घर तक जाने या घर से स्टेशन या बस अड्‌डे जाने के लिए पुलिस हेल्‍पलाइन नंबर 112 पर फोन करके वाहन मांगती हैं तो पुलिस उसकी व्‍यवस्‍था कराएगी.

कौन हैं सुकन्‍या शर्मा एसीपी सुकन्‍या शर्मा मूल रूप से अलीगढ़ की रहने वाली हैं. सुकन्‍या के पिता का नाम आर.के. एस रमन है. सुकन्‍या की पढ़ाई लिखाई अलीगढ़ में ही हुई. उन्‍होंने यहीं से बीएससी किया उसके बाद यूपीपीसीएस (UPPSC)की परीक्षा दी और पीसीएस परीक्षा पास करके एसीपी बन गईं. सुकन्या शर्मा शुरू से ही पुलिस में जाना चाहती थीं. उन्‍होंने प्रशासनिक सेवा में जाने के लिए ही दिल्‍ली में रहकर सिविल सर्विसेज की तैयारी भी की. आखिरकार वर्ष 2017 में पीसीएस की परीक्षा पास करके वह यूपी पुलिस में DSP बन गईं. डीएसपी की ट्रेनिंग के बाद उनकी ज्‍वाइनिंग 19 अक्टूबर 2020 को हुई. ACP के पद पर आने के बाद सुकन्‍या ने राज्य की पहली महिला SOG कमांडो की टीम बनाई जिसके तहत उन्‍होंने 91 बीट महिला कांस्टेबलों को एसओजी कमांडो की ट्रेनिंग दी.

Tags: Agra news, Agra news today, IPS Officer, IPS officers, UPPSC, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, Upsc topper

FIRST PUBLISHED : October 1, 2024, 15:35 IST

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj