दो प्रेमियों के प्यार में डूबी महिला, दोनों के साथ मिलकर लगा दिया पति को ठिकाने और फिर…

अलवर. खैरथल जिले की शेखपुर थाना पुलिस ने एक युवक के हुए ब्लाइंड मर्डर का महज 24 घंटे में खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के इस मामले में मृतक की पत्नी सहित उसके दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है. मृतक की पत्नी के दो दूसरे लोगों से के प्यार में डूबी थी. लेकिन उसका पति उनके आड़े आ रहा था. इसके कारण उसने अपने दोनों प्रेमियों के साथ मिलकर उसे मौत के घाट उतार दिया. बाद में तीनों आरोपी फरार हो गए.
शेखपुरा थानाधिकारी कमलेश कुमार ने बताया की 28 जून को गश्त के दौरान रामबास झोपड़ी कट से थोडा आगे सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था. शव खून से लथपथ था. उसकी गर्दन पर गंभीर चोट का निशान था. उसका काफी खून बह चुका था. जांच के दौरान पुलिस को मौके से करीब 30 फीट की दूरी पर खेत में काले रंग का हेलमेट पड़ा हुआ मिला था. हेलमेट पर खून लगा हुआ था. बाद में युवक की शिनाख्त इन्द्रपाल जाट (32) के रूप में हुई.
इन्द्रपाल की लास्ट मोबाइल कॉल के आधार पर पकड़े गए आरोपीवह हरियाणा के सिरसा जिले का रहने वाला था. इन्द्रपाल अलवर से सटे भिवाड़ी के खुशखेड़ा की आनंद सोसायटी में रह रहा था. मृतक के मोबाइल की लास्ट कॉल के आधार पर पता चला की उसकी आनंद सोसायटी के बालकांत और कुलदीप से बात हुई थी. पुलिस ने वहां जाकर देखा तो मृतक की पत्नी शशि और बालकांत तथा कुलदीप नहीं मिले. वे फरार हो चुके थे. इस पर पुलिस का शक उन पर गहरा गया. पुलिस ने तत्काल पुलिस उपाधीक्षक शिवराज सिंह के नेतृत्व में उनकी तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया.
15 दिन पहले शशि को खुशखेड़ा में कमरा दिलायापुलिस ने घटनाक्रम की कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इन्द्रपाल की पत्नी शशि और बालकांत तथा कुलदीप को दबोच लिया. उनसे हुई पूछताछ में सामने आया कि इन्द्रपाल की पत्नी के बालकांत और कुलदीप से अवैध संबध थे. इन्द्रपाल उनके अवैध संबंधों में बाधा बना हुआ था. इसके चलते तीनों ने मिलकर इंद्रपाल को रास्ते से हटाने के लिए लंबी योजना बनाई. आरोपियों ने वारदात के 15 दिन पहले शशि को खुशखेड़ा में एक कमरा दिलाया.
चाकू से रेत दिया था इन्द्रपाल का गलाइससे इन्द्रपाल को लगा कि उसकी पत्नी उसे छोड़ गई है. उसके बाद आरोपियों ने शशि के पति को झांसा दिया कि तिजारा में एक बाबा है जो आपकी पत्नी के बारे में सब कुछ बता देगा कि वो कहां है. इन्द्रपाल उनके झांसे में आ गया. वह उनके साथ 28 जून की रात को तीनों लोग तिजारा के लिए रवाना हो गए. लेकिन बालकांत और कुलदीप ने इन्द्रपाल का रामबास झोपड़ी के पास चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Tags: Alwar News, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : July 1, 2024, 09:53 IST