A woman roams around government departments with bucket of water

Last Updated:May 16, 2025, 18:24 IST
मुन्नी देवी पिछले 40 सालों से पाली के कलेक्ट्रेट परिसर में नि:शुल्क पानी पिलाकर लोगों की सेवा कर रही हैं. भीषण गर्मी में उनकी सेवा से लोगों को राहत मिलती है.X
पाली कलेक्ट्रेट ऑफिस में पानी पिलाती महिला
हाइलाइट्स
मुन्नी देवी 40 सालों से नि:शुल्क पानी पिलाती हैं.भीषण गर्मी में सरकारी कार्यालयों में लोगों को राहत मिलती है.मुन्नी देवी बिना तनख्वाह के सेवा करती हैं.
पाली:- भीषण गर्मी के बीच जब सरकारी कार्यालयों में लोग अपने कामों को लेकर चक्कर लगाते हैं, तो इस तपती धूप में उनका हलक सूख जाता है. उनको राहत पहुंचाने का काम एक ऐसी महिला करती है, जिसके मन में बस एक ही भाव होता है और वह है सेवा का भाव. हम जिस महिला की बात कर रहे हैं, उसका नाम मुन्नी देवी है, जो पिछले 40 सालों से पाली के कलेक्ट्रेट परिसर में नि:शुल्क रूप से सेवाभाव के रूप में पानी पिलाने का काम करती हैं.
हालांकि महिला बुजुर्ग हो चुकी हैं, मगर मन में आज भी जो सेवा का भाव है, वह उनकी उम्र से इतना ऊंचा है कि उनको किसी भी प्रकार से शरीर में कमजोरी महसूस नहीं होती. बस यह सुकून होता है कि उनकी वजह से किसी को इस गर्मी में राहत मिल रही है. यह महिला कहती भी हैं कि जब किसी प्यासे को पानी पिलाते हैं, तो उनके मुंह से एक ही बात निकलती है, भगवान तेरा भला करे. बस इतना मेरे लिए बहुत है.
40 सालों से कर रही सेवा भावमुन्नी देवी ने लोकल 18 से खास बातचीत करते हुए कहा कि 40 साल में इस तरह ही लोगों को पानी पिलाते हुए हो गए हैं. मेरी किसी प्रकार की कोई तनख्वाह नहीं है. केवल अपने दिल से लोगों की सेवा के लिए यह काम करती हूं. कोई पैसे देता भी है, तो नहीं लेती, क्योकि मैंने जब इसकी शुरूआत की, तो एक ही बात मन में था कि जो लोग गर्मी में ऐसे सरकारी विभागों के चक्कर लगाते हैं, उनको इस भीषण गर्मी में पानी मिल सके. लोग जब दुआएं देकर जाते हैं, तो बहुत खुशी होती है.
जब तक जीवित हूं, तब तक करूंगी यह सेवा मुन्नी देवी Local 18 को बताती हैं कि जब उन्होंने इसकी शुरूआत की थी, तब देखती थी कि इतनी भीषण गर्मी में लोग अपने काम को लेकर चक्कर लगाते हैं और काफी गर्मी में परेशान भी हो जाते हैं, तो क्यों न उनको कम से कम पानी पिलाकर राहत पहुंचाई जाए, ताकि पानी की कमी के अभाव में उनका स्वास्थ्य भी खराब ना हो. बस उसी जब शुरूआत की और आज देखते ही देखते 40 साल हो गए हैं. जब तक हूं, तब तक इसी तरह से सेवा करती रहूंगी.
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें India पर देखेंhomerajasthan
इस महिला की ऐसी अनोखी पहल, जिसे सुन आप भी तारीफों के बांधेंगे पुल