पेट दर्द की दवा लेते ही हुआ महिला का गर्भपात, बाद में सामने आई डॉक्टर की हकीकत, मच गया बवाल

Last Updated:April 12, 2025, 13:15 IST
Alwar News: भिवाड़ी में फर्जी डॉक्टर की दवाई से एक गर्भवती महिला का गर्भपात हो गया. शिकायत करने पर डॉक्टर और उसके साथियों ने महिला के पति हमला किया. पुलिस ने इस संबंध में 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
थानाप्रभारी ने बताया कि इस संबंध में कथित फर्जी डॉक्टर समेत 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
हाइलाइट्स
महिला का गर्भपात फर्जी डॉक्टर की दवा से हुआ.शिकायत करने पर डॉक्टर और साथियों ने हमला किया.पुलिस ने 10 आरोपियों पर केस दर्ज किया.
नितिन शर्मा.
अलवर. खैरथल तिजारा जिले के भिवाड़ी में एक फर्जी डॉक्टर की दी हुई दवाई से महिला का गर्भपात हो गया. महिला तीन महीने की गर्भवती थी. महिला का पति और उसके परिजन इस बात की शिकायत करने के लिए डॉक्टर के क्लिनिक पहुंचे. वहां डॉक्टर ने अपने साथियों के साथ मिलकर उनको पीट डाला. मामला पुलिस तक पहुंचने पर फर्जी डॉक्टर और उसके साथी फरार हो गए. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने फर्जी डॉक्टर समेत 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
चौपानकी थाना इंचार्ज नाथूलाल मीणा ने बताया कि यह घटना गुरुवार को सामने आई थी. भिवाड़ी कस्बे के पथरेड़ी गांव में रहने वाले तौफिक ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. तौफिक ने बताया कि उसकी पत्नी साहिला तीन महीने की गर्भवती थी. गुरुवार तड़के 5 बजे अचानक उसके पेट में दर्द होने लगा. इस पर वे गांव में ही क्लीनिक चलाने वाले शमसु के पास गए. शमसु ने बिना किसी जांच के ही दवाई दे दी.
डॉक्टर ने साथियों के साथ मिलकर कर दिया हमलातौफिक का आरोप है कि दवा लेने के कुछ देर बाद ही साहिला का गर्भपात हो गया. इसके बाद जब वे अपने परिवार के साथ क्लिनिक पर शिकायत करने पहुंचे तो डॉक्टर ने साथियों के साथ मिलकर उन पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में तौफिक के सिर में गंभीर चोट आई और खून बहने लगा. परिजनों को भी हल्की चोटें आईं. मारपीट होते देख मौके पर भीड़ जुट गई.
फर्जी डॉक्टर अपने साथियों के साथ फरार हो गयाइस पर डॉक्टर जान से मारने की धमकी देते हुए अपने साथियों के साथ मौके से फरार हो गया. चौपानकी थाना इंचार्ज ने बताया कि तौफिक के बयानों के आधार पर शमसु, सपाक, राहुल, उसमान, सेम्स और सुबदीन समेत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. जांच के बाद ही वस्तुस्थिति सामने आ पाएगी.
Location :
Alwar,Alwar,Rajasthan
First Published :
April 12, 2025, 13:15 IST
homerajasthan
पेट दर्द की दवा लेते ही हुआ महिला का गर्भपात, बाद में सामने आई डॉक्टर की हकीकत