Yankappa paid his deposit money of Rs. 10,000 in 1 rupee coins | कर्नाटक चुनाव के लिए निर्दलीय प्रत्याशी यनकप्पा ने सिर्फ एक रुपये के 10 हज़ार सिक्कों से भरा नामांकन
नई दिल्लीPublished: Apr 19, 2023 11:40:22 am
Yankappa Paid His Deposit Money In Unique Way: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में अब एक महीने से भी कम समय बचा है। चुनावी प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। इसी बीच एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांकन भरने के लिए डिपॉज़िट मनी का एक खास तरीके से भुगतान किया है।
Yankappa
कर्नाटक (Karnataka) में अगले महीने चुनावी पारा बढ़ने वाला है। विधानसभा चुनाव में राज्य में 10 मई को वोट डाले जाएंगे। वहीं 13 मई को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा और चुनावी परिणाम सामने आएंगे। 13 मई को तय हो जाएगा कि कर्नाटक में किसकी सरकार बनेगी। सभी चुनावी प्रत्याशियों ने नामांकन भरना शुरू कर दिया है। इसमें राजनीतिक दलों के प्रत्याशी ही नहीं, बल्कि निर्दलीय प्रत्याशी भी शामिल हैं। कर्नाटक चुनाव के लिए ऐसे ही एक निर्दलीय प्रत्याशी यनकप्पा (Yankappa) ने चुनावी नामांकन भरने के लिए डिपॉज़िट मनी का भुगतान एक खास तरीके से किया है।