Aadhar pan linked through sms Know how to link penalty free and everything before deadline | Aadhar से PAN लिंक करना हुआ बेहद आसान, इस नंबर पर करें एक SMS और आपका काम पूरा
नई दिल्लीPublished: May 06, 2023 06:11:51 pm
Aadhaar PAN Link News: भारत सरकार ने पैन कार्ड (PAN card) को आधार कार्ड (Aadhaar card) से लिंक करना जरूरी कर दिया है। ऐसे में अगर आपने अपने आधार को पैन लिंक नहीं किया है तो आपको कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में इससे बचने के लिए आप सिर्फ एक SMS के द्वारा ही इस काम को निपटा सकते हैं।
Aadhaar PAN Link News: केंद्र सरकार बहुत दिनों से लोगों को Aadhaar Card और PAN card को आपस में लिंक करवाने के लिए कह रही है। इन्हें लिंक कराना बेहद जरुरी है और लिंक न करने पर आपको जुर्माने भी देना पड़ सकता है, इसमें ऐसा प्रावधान है। अगर आप इस डेडलाइन से पहले अपने पैन को आधार के साथ लिंक नहीं करेंगे तो आपके पैन कार्ड को अमान्य भी किया जा सकता है। साथ ही पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाने पर आपके कई कागजी काम अटक सकते हैं। इनकम टैक्स विभाग के द्वारा पैन को आधार से लिंक (Pan Aadhaar-Link) करने की अंतिम तारीख को बढ़ाकर 30 जून 2023 कर दिया है। पैन कार्ड इनएक्टिव होने के बाद आपको बैंक ट्रांजेक्शन समेत कई कामों में दिक्कत आएगी। साथ ही अगर आप तय समय सीमा के अंदर पैन को आधार से नहीं जोड़ते हैं तो इसके लिए पेनल्टी के तौर पर 1,000 रुपये भी भरना होगा। इसे भरे बिना आपका काम आगे ही नहीं बढ़ेगा।