राजस्थान के इस जिले के किसान करते हैं लाल प्याज की खेती, अच्छा रेट मिलने से हो रहा मोटा मुनाफा

Last Updated:March 08, 2025, 19:44 IST
Alwar News: अलवर जिले का किसान परम्परागत खेती के साथ ही लाल प्याज की खेती की ओर मुड़ रहे हैं. जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है. राजस्थान में सबसे ज्यादा अलवर जिले में किसान लाल प्याज बुवाई करत…और पढ़ेंX
अलवर जिले की लाल प्याज
हाइलाइट्स
अलवर में किसान लाल प्याज की खेती से मुनाफा कमा रहे हैंलाल प्याज की खेती से 10 लाख लोगों को रोजी-रोटी मिलीअलवर की लाल प्याज अब विदेशों तक पहुंच रही है
Alwar News : अलवर जिले का किसान परम्परागत खेती के साथ ही लाल प्याज की खेती की ओर मुड़ रहे हैं. जिसके कारण किसानों की आर्थिक स्थिति भी सुधर रही है. राजस्थान में सबसे ज्यादा अलवर जिले में किसान लाल प्याज बुवाई करते है.
प्याज मंडी अलवर के संरक्षक अभय सैनी में बताया कि पिछले दिनों 1 लाख बीघा में लाल प्याज लगाई गई, जिसके कारण एक लाख परिवार के लगभग 10 लाख लोगों की रोजी-रोटी मिली. उन्होंने बताया कि अलवर, खैरथल, तिजारा, बहरोड, कोटकासिम, किशनगढ़ बास बेल्ट में प्याज का बड़ा रकबा लगता है.राजस्थान के अलवर जिले में प्याज की चार मंडियां हैं, लेकिन अलवर जिले में आने वाले समय में और भी मंडियां बढ़ सकती है. क्योंकि जिस गति से अलवर जिले में लाल प्याज का उत्पादन बढ़ रहा है उसे देखते हुए जल्द ही यहां प्याज की मंडियों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार अलवर जिले में होने वाले लाल प्याज का उत्पादन देश और प्रदेश में अपनी पहचान बन चुका है. अब विदेश तक भी अलवर की लाल प्याज की पहुंच हो रही है.लाल प्याज के अच्छे दाम मिलने से किसान खुश हुए किशनगढ़ बास इलाके के समीप गांव दयालपुर के किसान फराज खान, हवा सिंह यादव, शिवचरण यादव, शौकत खान सहित अन्य किसानों ने बताया कि इस बार लाल प्याज की पैदावार की जिससे उनको अच्छी बचत हुई. किसानों ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल लाल प्याज का भाव अच्छा मिला जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक हो गई.
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
March 08, 2025, 19:44 IST
homerajasthan
राजस्थान के इस जिले के किसान करते हैं लाल प्याज की खेती, मिल रहा अच्छा पैसा