‘आज भी जी करदा है’ धर्मेंद्र की कविता में लिपटा ‘इक्कीस’ का इमोशनल सीन, असरानी भी साथ दिखे

नई दिल्ली: दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को फिल्म ‘इक्कीस’ में आखिरी बार देखने का मौका मिलेगा जो 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अब मेकर्स ने फिल्म से धर्मेंद्र का इमोशनल सीन शेयर किया है, जिसमें वे अपने पिंड के लिए लिखी कविता पढ़ते हुए और आखिरी बार वहां जाते हुए नजर आ रहे हैं. धर्मेंद्र की कविता के बोल और दृश्य आपस में मिल जाते हैं. वीडियो में धर्मेंद्र का वॉइसओवर चलता है, ‘आज भी जी करदा है, अपने पिंड नू जावां.’ वे गांव के लोगों, करीबियों से मिलते दिखते हैं. एक सीन में उनका मिलन असरानी से होता है, जो दर्शकों को इमोशनल कर देता है. फिल्म ‘इक्कीस’ का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है. कैप्शन में लिखा है, ‘धरम जी मिट्टी के सच्चे लाल थे, उनकी ये बातें उस मिट्टी की खुशबू लिए हैं. ये उनकी कविता है.’ फिल्म में अगस्त्य नंदा लीड रोल में हैं. जयदीप अहलावत और सिकंदर खेर भी अहम भूमिका में हैं. अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया भी नजर आएंगी. लोग वीडियो देखकर इमोशनल हो रहे हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
‘आज भी जी करदा है’ धर्मेंद्र की कविता में लिपटा ‘इक्कीस’ का इमोशनल सीन



