National

Aaj Ka Mausam | Christmas Weather Forecast | IMD Dense Fog Alert | IMD Cold Wave Forecast | Delhi-NCR AQI | आज का मौसम: क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, दिल्‍ली-NCR में क्‍या है AQI का हाल? IMD का आया अलर्ट – imd india meteorological department christmas day weather forecast aaj ka mausam dense fog cold wave alert delhi ncr aqi

Last Updated:December 25, 2025, 05:43 IST

IMD Weather Forecast Today: जम्‍मू-कश्‍मीर से लेकर बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्‍तर के अधिकांश हिस्‍से इन दिनों सर्दी की चपेट में हैं. न्‍यूनतम और अधिकतम तापमान के कम होने की वजह से गलन महसूस की जाने लगी है. मौसम विभाग ने दिल्‍ली समेत देश के उत्‍तर और पूर्वी हिस्‍सों के कई राज्‍यों में घना से बहुत घना कोहरा पड़ने और शीतलहर चलने का पूर्वानुमान जताया है.क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, दिल्‍ली में क्‍या है AQI का हाल?IMD Weather Forecast Today: मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर समेत कई राज्‍यों में क्रिसमस के दिन घना से बहुत घना कोहरना पड़ने का पूर्वानुमान जताया है. (फोटो: PTI)

IMD Weather Forecast Today: आज यानी गुरुवार 25 दिसंबर 2025 को पूरी दुनयिा में क्रिसमस का त्‍योहार मनाया जा रहा है. इस तरह साल के अंतिम सप्‍ताह में दो फेस्टिवल (क्रिसमस और नए साल का जश्‍न) होने से माहौल खुशनुमा रहता है. इस बार मौसम की मार कुछ ज्‍यादा है. ऐसे में लोगों में इस बात को लेकर उत्‍सुकता है कि क्रिसमस पर मौसम का मिजाज कैसा रहेगा? आउटडोर पार्टी कर सकेंगे या जानलेवा एयर पॉल्‍यूशन की वजह से घरों में ही बंद रहना होगा? भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की ओर से 25 दिसंबर को लेकर मौसम अपडेट जारी किया गया है. IMD ने कहीं घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने तो कहीं शीत लहर का प्रकोप रहने की संभावना जताई है. दिल्‍ली-एनसीआर में भी घने कोहरे का अलर्ट है, लेकिन बुधवार को चटख धूप निकलने और हवा की रफ्तार थोड़ी ज्‍यादा होने का असर गुरुवार को भी देखा गया. सुबह के समय एक तरफ जहां मौसम साफ था तो दूसरी तरफ वायु प्रदूषण में भी बीते दिनों की तुलना में सुधार देखी गई. 25 दिसंबर की सुबह दिल्‍ली के आनंद विहार इलाके में AQI 280 रिकॉर्ड किया गया. हालांकि, यह पूअर कैटेगरी (खराब श्रेणी) में है, लेकिन पिछले कई दिनों के मुकाबले वायु प्रदूषण की हालत कुछ बेहतर है. बता दें कि एयर पॉल्‍यूशन पर कंट्रोल के लिए सरकार की तरफ से कई तरह के कदम उठाए गए हैं. एक्‍यूआई के लेवल में कमी आने के बाद फिलहाल GRAP-4 को हटा लिया गया है. इससे सख्‍त प्रतिबंधों में कुछ राहत मिली है.

About the AuthorManish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु…और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 25, 2025, 05:40 IST

homenation

क्रिसमस के दिन आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज, दिल्‍ली में क्‍या है AQI का हाल?

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj