Aaj ka Tula rashifal 2 January 2026 : आज शुक्र देव मेहरबान, पहचान, पैसा और प्यार तीनों में मिलेगी बड़ी सौगात

Last Updated:January 02, 2026, 02:20 IST
Aaj ka Tula rashifal 2 January 2026 : तुला राशि के जातकों के लिए साल का दूसरा दिन अत्यंत शुभ संकेत लेकर आया है। आज लक्ष्मी जी और भोलेनाथ दोनों की विशेष कृपा आप पर बरसने वाली है। चंद्रमा आज भी आपके नवें भाव यानी भाग्य स्थान में स्थित हैं, जो जीवन में सौभाग्य, सफलता और सकारात्मक मोड़ का प्रतीक माना जाता है
ख़बरें फटाफट
आज का तुला राशिफल. तुला राशि के जातकों के लिए 2 जनवरी यानी साल का दूसरा दिन अत्यंत शुभ संकेत लेकर आया है. आज लक्ष्मी जी और भोलेनाथ दोनों की विशेष कृपा आप पर बरसने वाली है. चंद्रमा आज भी आपके नवें भाव यानी भाग्य स्थान में स्थित हैं, जो जीवन में सौभाग्य, सफलता और सकारात्मक मोड़ का प्रतीक माना जाता है. इसके साथ ही आज शुक्रवार है, जो तुला राशि के स्वामी ग्रह शुक्र का दिन होता है. यही कारण है कि आज का दिन आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं रहेगा.
अजमेर के प्रसिद्ध ज्योतिष हिमांशु दाधीच के अनुसार आज आपकी पर्सनालिटी में एक अलग ही आकर्षण दिखाई देगा. लोग आपकी बातों, आपके व्यवहार और आपके आत्मविश्वास से प्रभावित होंगे. भाग्य का पूरा साथ मिलने के कारण आज कम मेहनत में भी अच्छे और ठोस परिणाम मिलने की संभावना है. जो काम पिछले कुछ समय से अटके हुए थे, उनमें अचानक गति आ सकती है और सकारात्मक परिणाम सामने आ सकते हैं.
बड़ी पहचान और सफलता दिला सकता है आज का दिनअगर आप मीडिया, फैशन, फिल्म, डिजाइन, सोशल मीडिया, ब्यूटी, आर्ट या किसी भी क्रिएटिव फील्ड से जुड़े हैं, तो आज का दिन आपको बड़ी पहचान और सफलता दिला सकता है. कोई नया ऑफर, प्रोजेक्ट या डील मिल सकती है, जो भविष्य में आपको बड़ा लाभ देगी. व्यापारियों के लिए भी आज का दिन बेहद शानदार रहने वाला है. बड़े मुनाफे, नई पार्टनरशिप या पुराने निवेश से लाभ मिलने के प्रबल योग बन रहे हैं. कानूनी मामलों, वीजा, विदेश यात्रा या कोर्ट केस जैसे लंबे समय से रुके हुए काम आज भाग्य के सहयोग से पूरे हो सकते हैं. किसी बड़े अधिकारी या प्रभावशाली व्यक्ति की मदद भी मिलने की संभावना है.
लव लाइफ के लिहाज से भी बेहद खास दिनलव लाइफ के लिहाज से भी आज का दिन बेहद खास है. शुक्रवार होने और नवें भाव में चंद्रमा के प्रभाव से शुक्र आपके रिश्तों में मिठास और रोमांस बढ़ाएंगे. आज पार्टनर के साथ शॉपिंग, डिनर या किसी खास जगह पर समय बिताना आपके रिश्ते को नई ऊर्जा देगा. अविवाहित जातकों के लिए भी किसी शुभ प्रस्ताव के आने के योग बन रहे हैं, जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
तुला राशि के लिए आज का महाउपायआज का दिन इसलिए भी बेहद दुर्लभ माना जा रहा है क्योंकि शुक्रवार के साथ-साथ आज शुक्र प्रदोष भी है, जिसे कर्ज मुक्ति और ऐश्वर्य प्राप्ति का बड़ा योग माना जाता है. आज शाम सूर्यास्त के समय प्रदोष काल में शिव मंदिर जाएं. शिवलिंग पर कच्चे दूध में दही और गुलाब का इत्र मिलाकर अभिषेक करें. इसके बाद माता लक्ष्मी को सफेद बर्फी और खीर का भोग लगाएं. आज घर से निकलते समय साफ-सुथरे और अच्छे कपड़े पहनें तथा गुलाब का इत्र जरूर लगाएं. ऐसा करने से शुक्र देव प्रसन्न होंगे और धन, सुख व वैभव की वर्षा आपके जीवन में स्वतः होने लगेगी.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Ajmer,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 02:20 IST
homeastro
तुला राशि पर आज शुक्र देव मेहरबान! पहचान, पैसा, प्यार में मिलेगी बड़ी सौगात
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.



