aakash chopra raised questions on umran malik being ignored in team india | भारतीय दिग्गज ने उठाए सवाल, कहां गुम हो गया 150 किमी की रफ्तार से गेंद फेंकना वाला उमरान

नई दिल्लीPublished: Jan 09, 2024 03:22:53 pm
Aakash Chopra on Umran Malik: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ‘जम्मू-कश्मीर’ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उमरान को भारतीय मुख्य टीम तो छोड़िए इंडिया ‘ए’ टीम में भी शामिल नहीं किया जा रहा है।
Aakash Chopra on Umran Malik: पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने ‘जम्मू-कश्मीर’ एक्सप्रेस के नाम से मशहूर भारतीय तेज गेंदबाज उमरान मलिक की अनदेखी पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि उमरान को भारतीय मुख्य टीम तो छोड़िए इंडिया ‘ए’ टीम में भी शामिल नहीं किया जा रहा है। दरअसल, बेन स्टोक्स की टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड लायंस का सामना करने के लिए निर्धारित भारत ए टीम में भी 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले उमरान को जगह नहीं दी गई है।