‘आमिर-सलमान-शाहरुख के बाद ये चौथे खान हैं’, डायरेक्टर ने की थी भविष्यवाणी, लेकिन 26 साल में 1 हिट दे पाया एक्टर
नई दिल्ली. फरदीन खान ने जब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा, तो दर्शकों को लगा था कि वह एक्टिंग की दुनिया में काफी समय तक टिकेंगे. ऐसा हुआ भी कई फिल्मों में उन्हें काम मिला भी लेकिन वह महज 1 ही हिट दे पाए. अब 14 साल बाद हीरामंडी से उन्हें दोबारा मौका मिला है.
बॉक्स ऑफिस पर लगातार फ्लॉप होने के बाद फरदीन खान ने शोबिज छोड़ने का फैसला कर लिया था, हालांकि, उन्होंने अभिनय को एक और मौका दिया और 14 साल बाद संजय लीला भंसाली की शानदार फिल्म हीरामंडी: द डायमंड बाजार से वापसी की. इसके बाद फरदीन अक्षय कुमार की फिल्म खेल खेल में भी नजर आए और अब वह कूकी गुलाटी निर्देशित क्राइम थ्रिलर ‘विस्फोट’ में भी नजर आने वाले हैं.
1 रोल के लिए राज कपूर के घर पहुंच गईं एक्ट्रेस, हुलिया देख पत्नी भी रह थीं हैरान, रिलीज होते ही खूब कटा था बवाल
निर्माता् संजय गुप्ता ने किया खुलासाहाल ही में फरदीन और निर्माता संजय गुप्ता ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म को लेकर खुलकर बात की है. अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में विस्तार से बात करते हुए फिल्म निर्माता से जब फरदीन के बारे में पूछा गया है तो उन्होंने बताया कि फरदीन के बारे में सोचने से ज्यादा वह उनके पिता, टैलेंटेड अभिनेता, निर्देशक और निर्माता फिरोज खान के बारे में सोचते है, जिनसे उनका अच्छा रिश्ता रहा है.’
मैं खान साहब की पूजा करता हूंअपनी बात आगे रखते हुए निर्माता ने कहा, ‘मैं फिरोज खान साहब की पूजा करता हूं. मेरी सभी फिल्में उनके काम और हर चीज से प्रेरित हैं. इसलिए, यह एक बहुत ही स्वाभाविक जुड़ाव था. यहां उन्होंने साजिद खान के बारे में भी उन्होंने कहा था कि एक बार साजिद ने कहा था कि आमिर, सलमान और शाहरुख के बाद फरदीन चौथे खान हैं. गुप्ता ने हंसते हुए कहा, “साजिद खान अक्सर कहा करते थे कि वह (फरदीन) चौथे खान हैं जो केवल सुपरस्टार बनने की धमकी देते हैं. शायद वह बस अपना समय ले रहे हैं.
बता दें क फरदीन ने फरदीन खान ने अपने अब तक करियर में महज 1 हिट फिल्म दी है. उनके हिस्से में ज्यादातर फ्लॉप फिल्में ही आईं. एक समय के बाद उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. फिर संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ रिलीज हुई, जिसमें फरदीन खान को वली मोहम्मद का किरदार मिला.
Tags: Bollywood news, Fardeen Khan, Sajid Khan
FIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 12:34 IST