Entertainment
Aamir khan Daughter Ira Khan on Depression and mental health | ‘मेरे दिमाग की जो हालत, उसमें मेरी फैमिली का भी असर…’ अपने डिप्रेशन पर बोलीं आमिर की बेटी आइरा

मुंबईPublished: Jul 12, 2023 12:39:41 pm
Aamir khan’s Daughter Ira Khan on Depression: आमिर की बेटी ने करीब 4 साल पहले अपने डिप्रेशन के बारे में बात की थी। इसके बाद वो लगातार डिप्रेशन पर चर्चा करती रहती हैं।
आमिर खान की बेटी मानसिक स्वास्थ्य पर काफी मुखर हैं।
Aamir khan’s Daughter Ira Khan on Depression: एक्टर आमिर खान की बेटी आइरा खान लगातार डिप्रेशन और दिमागी सेहत पर बात करती रहती हैं। वो खुद मेंटल हेल्थ पर सीरियस परेशानियों का सामना कर रही हैं और एक फाउंडेशन भी मानसिक रोगियों के लिए चलाती हैं। आइरा ने एक बार फिर इस विषय पर बात करते हुए कहा है कि किसी बड़े स्टार के घर पैदा होने का ये मतलब नहीं है कि इससे मानसिक स्वास्थ्य ठीक रहेगा।