आमिर खान ने दिया था लापता लेडीज के लिए ऑडिशन, अब सामने आया वीडियो

Last Updated:March 27, 2025, 14:32 IST
आमिर खान प्रोडक्शंस की फिल्म लापता लेडीज में आमिर खान का ऑडिशन सामने आया है. हालांकि, सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार रवि किशन ने निभाया. आमिर खान का ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा खास होता है.
हाइलाइट्स
आमिर खान का ‘लापता लेडीज’ के लिए ऑडिशन वीडियो वायरल हुआ.रवि किशन ने निभाया सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार.आमिर खान का ट्रांसफॉर्मेशन हमेशा खास होता है.
आमिर खान प्रोडक्शंस की शानदार फिल्मों में से लापता लेडीज एक ऐसी फिल्म है जिसने दर्शकों का दिल जीता. इस फिल्म की कहानी लोगों को खूब पसंद आई और एक एक किरदार लोगों को भा गए. फूल, जया और दीपक के इर्द-गिर्द घूमती लापता लेडीज के सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर का किरदार अपनी छाप छोड़ने में सफल रहा. अब सोचिए, अगर इस किरदार को आमिर खान खुद निभाते तो?
लापता लेडीज में सब-इंस्पेक्टर श्याम मनोहर के किरदार के लिए आमिर खान का ऑडिशन अब सामने आया है. आमिर खान टॉकीज ने इसे अपनी कास्टिंग डायरीज के तहत रिलीज़ किया है. इस अनदेखे फुटेज में आमिर खान का स्क्रीन टेस्ट दिखाया गया है, हालांकि यह किरदार अंततः रवि किशन ने निभाया.
इस अनदेखे फुटेज से आमिर खान प्रोडक्शंस की कास्टिंग प्रोसेस की दिलचस्प झलक मिलती है. रवि किशन ने इस किरदार को शानदार तरीके से निभाया, लेकिन आमिर खान को इसके लिए ऑडिशन देते देखना वाकई रोमांचक और खास है.
इसके अलावा, आमिर खान ने इस किरदार के लिए खुद को पूरी तरह बदल लिया था. वैसे भी, वह हमेशा अपने किरदारों के लिए जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन के लिए जाने जाते हैं. गजनी में मसल मास बढ़ाकर 8-पैक एब्स बनाना हो या दंगल के लिए वजन बढ़ाने-घटाने का सफर, लगान में गांव के युवक से लेकर 3 इडियट्स में कॉलेज स्टूडेंट बनने तक, और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान में एकदम अलग कैवमैन लुक अपनाने तक, आमिर हर बार अपने किरदार में पूरी तरह ढलने की काबिलियत से चौंका ही देते हैं.
इसके अलावा, आमिर खान प्रोडक्शंस के पास आगे कई जबरदस्त फिल्में लाइनअप में हैं, जिनमें सितारे ज़मीन पर और लाहौर 1947 के नाम शामिल हैं.
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
March 27, 2025, 14:32 IST
homeentertainment
मुंह में दबाया पान और वर्दी में दिखाया टशन…’लापता लेडीज’ से आमिर का वीडियो