आमिर खान को मिली थी 1993 में आई शाहरुख की ये फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर, PK स्टार बोले- ‘अगर मैंने की होती तो..’

Last Updated:March 10, 2025, 23:08 IST
सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपने शानदार करियर के तीन दशक पूरे किए. हाल ही में उन्होंने अपने अभिनय विकल्पों, फिल्म भूमिकाओं और अन्य बातों के बारे में खुलकर बात की. खान ने यह भी बताया कि उन्हें बीर आर चोपड़ा…और पढ़ें
हाइलाइट्स
आमिर खान ने खुलासा किया कि उन्हें शुरू में डर फिल्म ऑफर की गई थीउन्होंने मना कर दिया और शाहरुख खान ने यह भूमिका निभाई, जिससे उन्हें प्रशंसा मिलीडर शाहरुख खान के करियर में एक महत्वपूर्ण मोड़ बन गया
नई दिल्लीः अभिनेता और निर्माता आमिर खान, जिन्होंने अपने शानदार करियर के तीन दशक पूरे कर लिए हैं. हाल ही में उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान खुलासा किया कि यश चोपड़ा की डर फिल्म की पेशकश उन्हें ही की गई थी, लेकिन बाद में यह भूमिका सुपरस्टार शाहरुख खान को दे दी गई.
पीवीआर आईनॉक्स कार्यक्रम में बोलते हुए, खान ने साझा किया, ‘मैं डर (Darr) करने वाला था, लेकिन फिर मैंने अन्य कारणों से इसे छोड़ दिया. यह बहुत अच्छी तरह से बनाई गई है. शाहरुख खान इस भूमिका के लिए बिल्कुल सही विकल्प थे.’ अभिनेता ने कहा, ‘यश जी मेरे माध्यम से फिल्म में आत्मा डालने की कोशिश कर रहे थे… अगर मैं इसे कर रहा होता, तो यह गलत हो जाता. मुझे इसे न करने का कोई अफसोस नहीं है.’
इस समारोह में दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर भी शामिल हुए, जिन्होंने अभिनेता की प्रतिभा की प्रशंसा की और कहा, ‘आमिर का जादू यह है कि वो अपरंपरागत फिल्मों पर अपना पैसा लगाते हैं. मैंने उनसे लगान न करने के लिए कहा था. उन्हें बहुत मनाने की कोशिश की. उन सभी चीजों की एक सूची बनाई जो गलत हो सकती हैं. उन्होंने एक सूची बनाई और उन सभी चीजों को लेकर एक स्क्रिप्ट तैयार की. जैसा कि पता चला, डर ने शाहरुख के करियर में एक खास मोमेंट दिए, जिसने उन्हें एक विलेन के रूप में उनके विश्वसनीय प्रदर्शन के लिए प्रशंसा हासिल करवाई. इस फिल्म में जूही चावला और सनी देओल भी अहम रोल में थे. गौरतलब है कि 1993 में आई डर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, जो उस साल ही तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
आमिर खान पिछले कुछ वर्षों में कई प्रशंसित परियोजनाओं का हिस्सा होने के लिए जाने जाते हैं, जिनमें दिल चाहता है, लगान, कयामत से कयामत तक, तारे ज़मीन पर, कई अन्य शामिल हैं. उन्हें आखिरी बार करीना कपूर के साथ लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था लेकिन बुरी तरह से फ्लॉप गई थी. फिलहाल अभिनेता के पास सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par) पाइपलाइन में है.
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
March 10, 2025, 23:08 IST
homeentertainment
आमिर खान को मिली थी 1993 में आई शाहरुख की ये फिल्म, निकली ब्लॉकबस्टर