Entertainment
Aamir Khan lip kissed Karisma Kapoor 47 times for Raja Hindustani | Aamir Khan ने राजा हिंदुस्तानी में एक सीन के लिए 47 बार करिश्मा कपूर के साथ किया था लिप किस, अब जाकर हुआ खुलासा
मुंबईPublished: Jul 19, 2023 08:04:39 pm
Aamir Khan Raja hindustani Kissing Scene: आमिर खान और करिश्मा कपूर ने राजा हिंदुस्तानी में एक किसिंग सीन दिया था। जिसमें उन्हें 47 रीटेक लेने पड़े थे।
आमिर खान और करिश्मा कपूर का किसिंग सीन
Aamir Khan Raja hindustani Kissing Scene: बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अक्सर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उनकी फिल्में अक्सर सुपरहिट साबित होती हैं। आमिर खान ने भले ही कई शानदार फिल्में दी है। आमिर खान की हर एक फिल्मों को देखना दर्शक काफी ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन 90 के दशक रिलीज हुई आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म राजा हिंदुस्तानी दोनों के करियर की हिट फिल्मों से एक है।