दोस्त को हीरोइन बनाना चाहते थे आमिर खान, सूरत देख नाखुश हुए डायरेक्टर, एक्ट्रेस बोलीं- ‘ये सांवली लड़की जिसने…’

Last Updated:March 15, 2025, 19:46 IST
Aamir Khan Movie Mann: आमिर खान फिल्म ‘मन’ में अपनी दोस्त को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन डायरेक्टर-प्रोड्यूसर उनके आइडिया से नाखुश थे. दोस्त ने खुद ही रोल से इनकार कर दिया. चूंकि वे सांवली थीं, इसलिए खुद को रोल …और पढ़ें
आमिर खान की एक्ट्रेस से अच्छी दोस्ती है. (फोटो साभार: Instagram@nanditadasofficial)
नई दिल्ली: आमिर खान की 1999 में एक खूबसूरत फिल्म ‘मन’ आई थी, जिसके गानों के साथ कहानी भी हिट हुई. मनीषा कोइराला के साथ आमिर खान की जोड़ी दर्शकों को भा गई थी, हालांकि सुपरस्टार फिल्म में अपनी दोस्त को कास्ट करना चाहते थे. वे भी एक एक्ट्रेस हैं, लेकिन दिखने में सांवली हैं. आमिर खान उनकी सिफारिश लेकर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर के पास पहुंचे, लेकिन वे उनकी पसंद से नाखुश हुए.
आमिर खान के कहने पर एक्ट्रेस का फोटोशूट करवाया गया, जिसमें उन्हें आमिर खान से ज्यादा गोरा दिखना था. एक्ट्रेस को शूट के बाद यकीन हो गया कि उन्हें ‘मन’ में लीड रोल नहीं मिलेगा. हम एक्ट्रेस नंदिता दास की बात कर रहे हैं, जिन्होंने दोस्त आमिर खान के 60 साल होने पर फिल्म ‘मन’ से जुड़ा एक यादगार किस्सा सुनाया.
नंदिता दास ने आमिर खान के 60वें जन्मदिन पर एक खास पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर करके फिल्म ‘मन’ से जुड़ा यादगार किस्सा सुनाया. दोनों सालों गुजर जाने के बाद भी उन यादों और फोटोशूट की तस्वीरें देखकर खूब हंसते हैं. आमिर और नंदिता ने साल 1999 में फिल्म ‘1947 अर्थ’ में साथ काम किया था, जिसे दीपा मेहता ने डायरेक्ट किया था. नंदिता दास ने पोस्ट के साथ ‘1947 अर्थ’ की तस्वीर शेयर की थी, जबकि दूसरी फोटो आमिर के साथ फोटोशूट की थी, जिसमें उन्हें गोरा दिखना था.
(फोटो साभार: Instagram@nanditadasofficial)
एक्ट्रेस ने आमिर की जिद के आगे मानी हारनंदिता पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘मैं आमिर से 97-98 के आसपास फिल्म 1947 अर्थ के सिलसिले में मिली थी. मुझे लगता है कि यह उनकी शानदार परफॉर्मेंस में से एक है. उन्होंने भले मुझे फिल्म में धोखा दिया, लेकिन हम असल में साथ आए और हमारी दोस्ती कायम रही. वे चाहते थे कि मैं ‘मन’ में काम करूं. मैं पक्का थी कि डायरेक्टर इंद्र कुमार और प्रोड्यूसर अशोक ठकेरिया, आमिर की पसंद से नाखुश थे. वह काली लड़की जिसने ‘फायर’ और ‘हजार चौरासी की मां’ जैसी फिल्में की हैं. कोई चांस ही नहीं था, लेकिन आमिर को कौन मना करता. मेरी भी कोई खास रुचि नहीं थी, लेकिन आमिर थे.’
नंदिता दास ने ही रोल से किया इनकारनंदिता दास ने आगे लिखा, ‘फोटोशूट रखा गया, जिसमें मुझे उनसे गोरा दिखना था. मुझे यकीन हो गया कि मैं यह फिल्म नहीं करना चाहता. यह तस्वीर देखकर उनको हंसी आ जाएगी, लेकिन आमिर मुझ पर भरोसा करने के लिए शुक्रिया.’ कहते हैं कि आमिर ने नंदिता को रोल देने के लिए प्रोड्यूसर को मना लिया था, लेकिन नंदिता को नहीं लगता था कि वे रोल के लिए फिट हैं. आखिरकार, फिल्म ‘मन’ में आमिर के साथ मनीषा कोइराला नजर आईं, जिसमें अनिल कपूर, शर्मिला टैगोर और नीरज वोहरा और रानी मुखर्जी का भी खास रोल है.
First Published :
March 15, 2025, 19:46 IST
homeentertainment
दोस्त को हीरोइन बनाना चाहते थे आमिर खान, सूरत देख नाखुश हुए डायरेक्टर