Sports
former west indies captain kieron pollard appointed assistant coach of england team for t20 world cup 2024 | टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड की टीम में कीरोन पोलार्ड की एंट्री, ईसीबी ने की ये घोषणा

नई दिल्लीPublished: Dec 25, 2023 09:12:25 am
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान कीरोन पोलार्ड को टीम के सहायक कोच की जिम्मेदारी सौंपी है। पोलार्ड अगले साल विंडीज और अमेरिका की धरती पर खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड टीम के कोचिंग स्टाफ से जुड़ेंगे। इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट (ECB) ने इसकी घोषणा कर दी है। बता दें कि पोलार्ड ने अप्रैल 2022 में क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। पोलार्ड टी20 वर्ल्ड कप 2012 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कुल 637 टी20 मैच खेले हैं।