Rajasthan

AAP: IGNP के रास्ते राजस्थान में एंट्री कर सकते हैं अरविंद केजरीवाल, जीत सकते हैं किसानों का दिल

जयपुर. राजस्थान में 2023 में विधानसभा चुनाव हैं. आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party ) ने राजस्थान में चुनावी तैयारी भी शुरू कर दी है. लेकिन राजस्थान (Rajasthan) के रण में आप की राहें में फिलहाल रेत के टीले खड़े हैं. इसके बावजूद राजस्थान में आप (AAP) के लिए एक दरवाजा खुल सकता है जिससे उसकी मरुधरा में एंट्री हो सकती है. इस दरवाजे की चाबी भी खुद आप के पास ही है. आप ने अगर इस चाबी का इस्तेमाल किया तो पंजाब से सीधे राजस्थान के तीन जिलों में एंट्री का दरवाजा खुल जाएगा. ये जिले हैं हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बीकानेर (Hanumangarh, Sriganganagar and Bikaner). चाबी है इंदिरा गांधी नहर (Indira Gandhi Canal).

दरअसल ये तीनों नहरी जिले हैं. दो जिले श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ तो पंजाब से जुडे़ हैं. दोनों जिलों का संपर्क राजस्थान से ज्यादा पंजाब से है. इन तीन जिलों का पंजाब से सबसे अधिक रिश्ता है वो इंदिरा गांधी नहर का. ये नहर इस इलाके के लिए जीवनदायनी भी है और मृत्युदायनी भी. पंजाब के हरिके बैराज से ये नहर राजस्थान में आती है. इस नहर से न सिर्फ इन जिलों में फसलों की सिंचाई हो रही है बल्कि ये इन जिलों के लोगों की प्यास भी बुझा रही है. ये नहर इन तीनों जिलों में पेयजल का सबसे बड़ा स्त्रोत है.

कई बार इन जिलों में काला पानी आता है
पिछले एक दशक से ये नहर प्रदूषित पानी के लिए कुख्यात है. इससे इन जिलों में हर घर में कैंसर के मरीज बढ़ रहे हैं. उसकी वजह है पंजाब में लुधियाना समेत कुछ शहरों में कारखानों का प्रदूषित पानी सतलज नदी में छोड़ा जाना. इंदिरा गांधी नहर में पानी इसी सतलज नदी से आता है. कभी कभी तो पानी इतना प्रदूषित आता है कि वह काला नजर आता है. पानी के प्रदूषण की असली वजह है पानी में हैवी मैटल का पाया जाना. ये हैवी मैटल कारखानों के प्रदूषित पानी से आते हैं.

आप सीधे मतदाताओं के दिल तक पहुंच सकती है
ये समस्या सिर्फ राजस्थान के इन तीन जिलों की ही नहीं है बल्कि पंजाब के मालवा रीजन की भी है, जहां आप सबसे ज्यादा ताकतवार है.दो दशक में राजस्थान सरकार कई दफा पंजाब सरकार से इस मुद्दे पर बात कर चुकी है. लेकिन नदी के प्रदूषण की ये समस्या जस की तस बनी हुई है. राजनीति के जानकारों का कहना है कि पंजाब सरकार यदि इंदिरा गांधी नहर को प्रदूषण मुक्त करा दे. यानी यदि नदियों में कारखानों का प्रदूषित पानी आना रोक दे तो इन तीन जिलों में वे सीधे मतदाताओं के दिल तक पहुंच जाएगी.

राजस्थान के करीब 10 जिलों के किसानों का दिल जीत सकती है आप
दूसरी दिक्कत है इंदिरा गांधी नहर में पंजाब के हरिके बैराज से राजस्थान के हिस्से के पानी की पूरी सप्लाई न होना या जरुरत के वक्त पूरा पानी नहीं मिलना. इससे फसलों के उत्पादन पर सीधा असर पड़ता है. खासकर टेल एंड के किसान खासे परेशान रहते हैं. ये समस्या सिर्फ इन तीन जिलों की नहीं बल्कि इंदिरा गांधी नहर के अंतिम छोर जैसलमेर तक है. यानी अगर इंदिरा गांधी नहर में पानी पूरा, नियमित तरीके से और जरुरत के वक्त छोड़ा जाए तो आप राजस्थान के करीब 10 जिलों के किसानों का दिल जीत सकती है.

आम आदमी पार्टी को करने होंगे ये तीन बड़े काम
पश्चिम राजस्थान के ही 10 जिले राजस्थान की विधानसभा में विधायकों की संख्या के लिहाज से निर्णायक हैं. जानकारों की मानें तो आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल को सिर्फ तीन काम करने हैं. वे पंजाब की आप की सरकार से इंदिरा गांधी नहर से जुड़े दोनों मुद्दों का समाधान करा दे तो वोटों की झोली अपने आप भर जाएगी. दूसरा काम बोर्डर के जिलों में पार्टी का मजबूत संगठन खड़ा कर दे. इसके साथ ही एक धारदार टीम मैदान में उतार दे. संगठन पहले इन जिलों की असली समस्या पर बात कर उसके निदान की पहल करे. अगले चरण में एक साल में पंजाब की आप की सरकार से समाधान काम करवाये.

यहां के लोग पेट्रोल-डीजल भी पंजाब से खरीदते हैं
वैसे भी श्रीगंगानगर और हनुमानगढ़ का पंजाब से इंदिरा गाधी नहर के अलावा भी सीधा रिश्ता है. इन जिलों में अधिकतर किसान-व्यापारी पेट्रोल डीजल भी राजस्थान से अधिक पंजाब से खरीदते हैं. वजह है पंजाब में यह राजस्थान से 10 रुपये प्रति लीटर सस्ता है. पंजाब की नशे की समस्या से कुछ शिकार ये दो जिले भी हैं. पंजाब में नशे का सबसे अधिक शिकार मालवा क्षेत्र इन जिलों की बोर्डर पर है.

इस इलाके में आप के लिए काफी उम्मीदें हैं
पंजाब की तरह ही इन दो जिलों में भी सिखों की अच्छी खासी तादाद है. कभी जमींदारा पार्टी इन जिलों में असरदार थी. राजस्थान में ये ही वह इलाका है जहां कम्युनिस्ट पार्टी का भी आधार है. जाहिर है इस इलाके में आप के लिए उम्मीदें काफी है. लेकिन विधानसभा सीटें जीतने का रास्ता पंजाब से ही निकलता है और वो भी इंदिरा गांधी नहर के जरिये.

आपके शहर से (जयपुर)

  • Jaipur से इन शहरों की ओर जाने पर 1 अप्रैल से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, जानें नया रेट

    Jaipur से इन शहरों की ओर जाने पर 1 अप्रैल से देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, जानें नया रेट

  • दिव्या मदेरणा ने मां की हार का बदला लेकर शुरू किया था सियासी सफर, कुछ इस तरह बना रहीं अलग पहचान

    दिव्या मदेरणा ने मां की हार का बदला लेकर शुरू किया था सियासी सफर, कुछ इस तरह बना रहीं अलग पहचान

  • IAS टीना डाबी ने रोमांटिक अंदाज में किया प्यार का इजहार, मंगेतर के साथ शेयर किया फोटो, पढ़ें पोस्ट

    IAS टीना डाबी ने रोमांटिक अंदाज में किया प्यार का इजहार, मंगेतर के साथ शेयर किया फोटो, पढ़ें पोस्ट

  • IAS Tina Dabi Marriage: अबूझ पहेली बनी टीना डाबी की दूसरी शादी, वेडिंग कार्ड ने बढ़ाई उलझन

    IAS Tina Dabi Marriage: अबूझ पहेली बनी टीना डाबी की दूसरी शादी, वेडिंग कार्ड ने बढ़ाई उलझन

  • IAS Tina Dabi के हमसफर बनने जा रहे हैं आईएएस प्रदीप गवांडे, रिश्वत केस में रह चुके हैं चर्चित

    IAS Tina Dabi के हमसफर बनने जा रहे हैं आईएएस प्रदीप गवांडे, रिश्वत केस में रह चुके हैं चर्चित

  • जिद और जुनून की कहानी है गीता, 4 महाद्वीपों में फहरा चुकी है परचम, अब एवरेस्ट फतह करने को है तैयार

    जिद और जुनून की कहानी है गीता, 4 महाद्वीपों में फहरा चुकी है परचम, अब एवरेस्ट फतह करने को है तैयार

  • टीना डाबी फिर बनेंगी दुल्हन, 13 साल बड़े IAS से करेंगी शादी, जानें कौन हैं उनके नए लाइफ पार्टनर

    टीना डाबी फिर बनेंगी दुल्हन, 13 साल बड़े IAS से करेंगी शादी, जानें कौन हैं उनके नए लाइफ पार्टनर

  • बहू से मिलने उसके पीहर पहुंचा ससुर, कहासुनी में समधी के मुक्का लगा तो हो गई मौत, बवाल मचा

    बहू से मिलने उसके पीहर पहुंचा ससुर, कहासुनी में समधी के मुक्का लगा तो हो गई मौत, बवाल मचा

  • सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग, खतरे में बाघ, बुझाने के लिये सेना के हेलिकॉप्टर मंगवाये

    सरिस्का टाइगर रिजर्व में लगी भीषण आग, खतरे में बाघ, बुझाने के लिये सेना के हेलिकॉप्टर मंगवाये

  • फिर शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, मंगेतर संग शेयर की फोटो

    फिर शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, मंगेतर संग शेयर की फोटो

Tags: Aam aadmi party, AAP, Arvind kejriwal, Jaipur news, Rajasthan latest news, Rajasthan news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj