AAP नेता अनुराग ढांडा का हमला: खट्टर का अंबेडकर पर बयान शर्मनाक, BJP दलितों के खिलाफ

Last Updated:October 23, 2025, 22:09 IST
Punjab News: AAP नेता अनुराग ढांडा ने खट्टर के अंबेडकर पर दिए बयान को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, बीजेपी दलितों और बाबा साहेब के खिलाफ है. पार्टी ने माफी की मांग की और कहा- संविधान पर हमला बर्दाश्त नहीं.
ख़बरें फटाफट
AAP नेता अनुराग ढांडा ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के अंबेडकर पर दिए बयान को दलित समाज और संविधान का अपमान बताया.
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने केंद्रीय मंत्री और पूर्व हरियाणा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर जमकर निशाना साधा है. ढांडा ने कहा कि खट्टर द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर की गई टिप्पणी बेहद शर्मनाक और निंदनीय है. उन्होंने कहा कि यह बयान सिर्फ एक व्यक्ति पर नहीं, बल्कि देश के संविधान और दलित समाज की गरिमा पर सीधा हमला है.
अनुराग ढांडा ने कहा कि खट्टर जैसे नेता न केवल बाबा साहेब का अपमान कर रहे हैं, बल्कि बीजेपी की दलित विरोधी सोच को भी उजागर कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब वह शख्सियत हैं जिन्होंने हर भारतीय को समान अधिकार और सम्मान दिलाया. ऐसे महान व्यक्ति पर सवाल उठाना अपने आप में असंवेदनशीलता और राजनीतिक गिरावट का प्रतीक है.
बीजेपी के डीएनए में है बाबा साहेब का अपमानढांडा ने कहा कि बाबा साहेब का अपमान करना बीजेपी के डीएनए में शामिल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कई नेता पहले भी दलित समाज और अंबेडकर की विचारधारा पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर चुके हैं. संसद में अंबेडकर को “ट्रेंड” बताकर उनका मजाक उड़ाया गया था और कई बार संविधान बदलने की बात तक कही गई. अब खट्टर ने वही सोच दोहराई है.
“दलित समाज को बांटने की कोशिश में रही है बीजेपी”
AAP नेता ने आरोप लगाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रहते हुए खट्टर ने दलितों को बांटने और उनके अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश की थी. उन्होंने कहा कि दलित समाज को अपमानित करने का सिलसिला बीजेपी सरकार के दौर में और तेज हुआ है. ढांडा ने कहा, “खट्टर का बयान केवल उनकी सोच नहीं, बल्कि बीजेपी की मानसिकता का आईना है.”
AAP की माफी की डिमांडअनुराग ढांडा ने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि केंद्रीय मंत्री खट्टर अपने बयान पर तुरंत माफी मांगें. उन्होंने कहा, “अगर बीजेपी खट्टर के बयान से सहमत है, तो यह साफ हो जाएगा कि पार्टी खुलकर दलितों के खिलाफ खड़ी है.” उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को कोई छोटा नहीं कर सकता. वे संविधान निर्माता थे, हैं और हमेशा रहेंगे. खट्टर जैसे नेता सिर्फ अपनी सोच को छोटा साबित कर रहे हैं.
Sumit Kumar
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, …और पढ़ें
Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master’s degree in Journalism. Before working in Hindi, … और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
October 23, 2025, 22:07 IST
homenation
खट्टर पर AAP का वार: बाबा साहेब का अपमान, BJP दलित विरोधी- बोले अनुराग ढांडा



