National

AAP-SFJ Connection will be Probed Amit shah tells CM Channi | AAP पर SFJ से मदद लेने का आरोप, CM सिंह चन्नी की शिकायत पर अमित शाह ने दिया आश्वासन- जांच कराएगी केंद्र सरकार

गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी के प्रतिबंधित संगठन सिख फोर जस्टिस (SFJ) से चुनाव में सहयोग लेने के मामले की जांच की गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लिखा है, जिसमें कहा है गया है कि मामले की पूरी जांच कराएंगे।

नई दिल्ली

Updated: February 19, 2022 07:37:11 am

गृह मंत्री अमित शाह ने आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रतिबंधित संगठन सिख फोर जस्टिस (SFJ) से चुनाव में सहयोग लेने के मामले की जांच की गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया है। गृह मंत्री अमित शाह ने पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी को लिखा है, जिसमें कहा है गया है कि मामले की पूरी जांच कराएंगे। पत्र में अमित शाह ने लिखा है कि गृह मंत्रालय आम आदमी पार्टी के प्रतिबंधित संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस से चुनाव में सहयोग लेने के मामले की गहराई से जांच करेगा।

AAP-SFJ Connection will be Probed Amit shah tells CM Channi

AAP का SFJ से कनेक्शन? सीएम चन्नी की जांच की मांग को ग्रह मंत्री अमित शाह ने स्वीकारा

गौरतलब है कि पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने गृहमंत्री को पत्र लिखा था। इस पत्र में उन्होंने आम आदमी पार्टी के प्रतिबंधित संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस से चुनाव में सहयोग लेने के मामले की जांच की मांग की थी। अपने पत्र में सीएम चन्नी ने प्रतिबंधित संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस के पत्र को भी संलग्न किया था, जिसमें इस प्रतिबंधित संगठन ने आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की बात कही थी। बता दें कि इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए पंजाब के सीएम चन्नी ने मामले को देश की अखंडता और एकता के लिए ख़तरा बताया था।


गृह मंत्री ने सूचित किया कि:

अब गृह मंत्री अमित शाह ने सीएम चन्नी की इस गुज़ारिश को स्वीकार कर लिया और पत्र के ज़रिए सूचित करते हुए लिखा है, “आपके पत्र के मुताबिक़ एक राजनीतिक दल का देश विरोधी, अलगाववादी, प्रतिबंधित संगठन से संपर्क रखना और चुनावों में सहयोग लेना, देश की एकता और अखंडता के लिए अत्यंत गंभीर ख़तरा है। ऐसे राजनीतिक दलों का एजेंडा देश के दुश्मनों से अलग नहीं हो सकता है।”

पत्र में आगे गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है कि ऐसे लोग सत्ता पाने के लिए पंजाब और देश को तोड़ने की सीमा तक जा सकते हैं। गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा है कि मैं आपको आश्वस्त करना चाहूंगा कि देश की एकता और अखंडता से खिलवाड़ करने की इजाज़त किसी को नहीं दी जाएगी। इस मामले को भारत सरकार ने बेहद गंभीरता से लिया है और मैं ख़ुद इसकी गहराई से दिखवाऊंगा।”
newsletter

Arsh Verma

अर्श वर्मा इस समय पत्रिका की नेशनल टीम का हिस्सा हैं। 3 साल से ख़बरों की ख़ोज, परख़ और लिखने का काम जारी है। डिजिटल मीडिया में तकरीबन 2 साल का अनुभव रखते हैं। राजनीति, वर्ल्ड और यूटिलिटी न्यूज बीट के साथ टेक, क्राइम, बिजनेस जैसे ख़बरों को भी लिखने का अनुभव रखते हैं। इससे पूर्व ये अमर उजाला, द-एशियन क्रॉनिकल और द-420 साइबर न्यूज जैसे संस्थानों में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj