Rajasthan
Aapki baat….What are the expectations from the interim budget | आपकी बात….अंतरिम बजट से क्या अपेक्षाएं हैं
जयपुरPublished: Jan 29, 2024 04:23:21 pm
पाठकों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं आईं…पेश है चुनींदा प्रतिक्रियाएं
आपकी बात….अंतरिम बजट से क्या अपेक्षाएं हैं
युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे
अंतरिम बजट से जनता को उम्मीद है कि मंहगाई और बढते टैक्स से राहत मिलेगी। युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंंगे। सरकार रेलवे,रक्षा,आधारभूत संरचनाओं में आदि में निवेश करे। इससे इन सेक्टर में युवाओं को रोजगार मिलेंगे। ग्रामीणों के लिए रोजगार योजनाओं का विस्तार हो।
मोदिता सनाढ्य, उदयपुर