Entertainment
पर्पल साड़ी में आरती सिंह ने ढाया कहर, पति के लिए शेयर किया प्यार भरा वीडियो
November 17, 2024, 15:42 ISTentertainment NEWS18HINDI
आरती सिंह अपनी शादी के बाद से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. वो आए दिन वीडियो शेयर कर अपनी जिंदगी की झलक साझा करती रहती हैं. आरती ने हाल ही में अपने पति दीपक के लिए एक प्यार भरा वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस की सादगी देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.