Aarti sung in Devnagar police station memory of God before roll call

Last Updated:March 28, 2025, 13:12 IST
पुलिस जिस तरह से अपराधों की रोकथाम के लिए पूरी निष्ठा के साथ-साथ कामयाबी तक पहुंचाने तक जो सफर होता है, उसको पुलिस भगवान पर छोड़ देती है. ऐसे में जोधपुर में एक थाना ऐसा है, जहां पर सुबह और शाम मेहनत करने के बाद…और पढ़ेंX
पुलिस के अधिकारी और जवान ओम जय जगदीश हरे की आरती का गायन कर रहे
हाइलाइट्स
देवनगर थाने में रॉल कॉल से पहले गायी जाती है ‘ओम जय जगदीश हरे’ आरती.थानाधिकारी सोमकरण के निर्देशन में मन की शांति और अपराध रोकथाम के लिए नवाचार.लोकल 18 की टीम ने पुलिस की आरती गाते हुए तस्वीरें कैमरे में कैद की.
जोधपुर:- अपनी ड्यूटी के प्रति समर्पित रहकर आमजन की सुरक्षा के लिए हरदम तैयार रहने वाली राजस्थान पुलिस की एक ओर अनूठी तस्वीर उस वक्त देखने को मिली, जब हमारी टीम अचानक से शाम के 6 बजकर 13 मिनट पर जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के पश्चिम थाना क्षेत्र में आने वाले देवनगर थाने में पहुंची. यहां अचानक से देखा, तो पुलिस के अधिकारी और जवान ‘ओम जय जगदीश हरे’ की आरती का गायन कर रहे थे.
यह देख लोकल 18 की टीम भी हैरान रह गई, क्योंकि राजस्थान में अपने आप में पहला ऐसा थाना होगा, जहां पर इस तरह की तस्वीर देखने को मिलती हो. तब पता चला कि पुलिस कमिश्नर राजेन्द्र सिंह के निर्देशन पर हर थाने में विशेष रूप से दिए गए रॉल कॉल के निर्देशों के पालन करने के तहत ही देवनगर थाने में यहां के थानाधिकारी सोमकरण द्वारा एक नवाचार करते हुए मन की शांति के लिए रॉल कॉल से पहले इस तरह भगवान को याद किया जाता है, जो काफी सुखद और बेहतरीन तस्वीर थी.
अपराधों की रोकथाम के लिए भी भगवान से करते हैं प्रार्थनापुलिस जिस तरह से अपराधों की रोकथाम के लिए पूरी निष्ठा के साथ-साथ कामयाबी तक पहुंचाने तक जो सफर होता है, उसको पुलिस भगवान पर छोड़ देती है. ऐसे में जोधपुर में एक थाना ऐसा है, जहां पर सुबह और शाम मेहनत करने के बाद शाम को भगवान की आरती पुलिस के अधिकारी जवान गाते हैं. इस आरती में मन ही मन अपराधों की रोकथाम के लिए भगवान से प्रार्थना की जाती है.
हम बात कर रहे हैं जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी पश्चिम क्षेत्र के देवनगर थाना क्षेत्र की. यहां पर थानाधिकारी सोमकरण के निर्देशन में इस तरह का नवाचार किया गया है. शाम को रॉल कॉल से पहले इस तरह ओम जय जगदीश हरे आरती के साथ रॉल कॉल तक समाप्त होती है.
हर कोई कर रहा इस नवाचार की सराहनाइस अनूठी तस्वीर को अचानक जब Local 18 की टीम ने देखा, तो इसको अपने कैमरे में भी कैद किया कि किस तरह से पुलिस के अधिकारी और जवान भगवान की भक्ति में लीन गाना गाते हुए हाथ जोड़ने के साथ प्रार्थना करते हुए नजर आए. इस तरह के नवाचार की हर कोई सराहना भी कर रहा है.
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 28, 2025, 13:12 IST
homerajasthan
इस थाने में रॉल कॉल से पहले भगवान का होता है पूजन, पुलिसवाले खुद गाते आरती