खाटूश्याम मंदिर में बदल गया आरती का समय, दर्शन का है प्लान तो जरूर जान लीजिए नई टाइमिंग

विश्व प्रसिद्ध खाटूश्याम जी मंदिर में बाबा श्याम की दिन में पाँच बार आरती की जाती है. सर्दी और गर्मी के मौसम के अनुसार, इन आरतियों के समय में बदलाव किया जाता है. यदि आप बाबा श्याम के दरबार में आने की योजना बना रहे हैं, तो आपको श्याम मंदिर की विशेष आरतियों का समय जरूर पता होना चाहिए. हर भक्त बाबा श्याम की आरती के दौरान उनके दर्शन करना चाहता है.
श्री श्याम मंदिर कमेटी ने बाबा श्याम की दो मुख्य आरतियों के समय में बदलाव किया है. जानकारी के अनुसार, श्रावण शुक्ल पक्ष से भाद्रपद कृष्ण पक्ष के आरंभ के कारण, बाबा श्याम की आरतियों के समय में आज, 20 अगस्त 2024 से परिवर्तन किया गया है.
ये भी पढ़ें: काफी काम के हैं ये साग, आदिवासी भी करते हैं सेवन, सर्दी-खांसी ही नहीं कब्ज को भी फटकने नहीं देगा आसपास!
अब सुबह 8:00 बजे होने वाली श्रृंगार आरती का समय बदलकर सुबह 7:15 बजे कर दिया गया है. इस आरती के दौरान बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाता है, और वे हर दिन नए और आलोकित रूप में भक्तों के समक्ष प्रकट होते हैं. इसके अलावा, शाम 6:30 बजे होने वाली संध्या आरती का समय बदलकर शाम 7:15 बजे कर दिया गया है.
यह है पांचों आरती का समय:
मंगला आरती: सुबह 5:30 बजे
श्रृंगार आरती: सुबह 7:15 बजे
भोग आरती: दोपहर 12:30 बजे
संध्या आरती: शाम 7:15 बजे
शयन आरती: रात 9:00 बजे
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि बाबा श्याम की श्रृंगार और संध्या आरती सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती हैं.
आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन का महत्व
श्याम भक्तों के अनुसार, आरती के समय बाबा श्याम के दर्शन करना अत्यंत शुभ माना जाता है. यह समय भक्तों के लिए विशेष रूप से पवित्र और आध्यात्मिक होता है, क्योंकि आरती के दौरान भगवान की पूजा और आराधना की जाती है. इस समय की गई प्रार्थनाओं को विशेष रूप से प्रभावी माना जाता है, और बाबा श्याम के दर्शन से आत्मिक शांति और आशीर्वाद की प्राप्ति होती है.
ये भी पढ़ें: क्या आपने खाएं लाल आलू? भर-भर के मिलेगी एनर्जी, बीपी भी रहेगा कंट्रोल, फूल जैसा खिलेगा चेहरा
Tags: Khatu Shyam, Local18
FIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 16:15 IST