Entertainment
Aashiqui heroine Anu Aggarwal may return to Bollywood | ‘आशिकी’ के बाद इस एक्ट्रेस ने छोड़ दिया था बॉलीवुड, फिर हादसे ने छीनी याददाश्त, 29 साल बाद होगी वापसी

मुंबईPublished: Jan 30, 2024 09:00:18 pm
‘आशिकी’ फिल्म की हीरोइन अनु अग्रवाल फिर से बॉलीवुड में वापसी करने के लिए तैयार हैं। वह कई स्क्रिप्ट सुन चुकी हैं और कई फिल्मों डायरेक्टरों से मुलाकात कर रहीं हैं।
एक्ट्रेस अनु अग्रवाल।
साल 1990 में महेश भट्ट की रोमांटिक ड्रामा फिल्म आशिकी से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हीरोइन अनु अग्रवाल रातोंरात मशहूर हो गई थीं। अपनी पहली फिल्म से ही एक्ट्रेस ने अपनी एक अलग पहचान बना ली, लेकिन एक हादसे ने उनकी पूरी जिंदगी बदल के रख दी। इस हादसे में उन्होंने अपनी याददाश्त खो दी। वह अपनी इस फिल्म के बारे में भूल गईं और खुद को भी नहीं पहचान पा रही थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने सफर और वापसी को लेकर खुलासा किया है।